लीनेस प्रांत RM-1 स्वयंसिद्धा ने आयोजित की मस्ती की पाठशाला

० आशा पटेल ० 
जयपुर। लीनेस प्रांत RM -1 स्वयंसिद्धा के नूतन वर्ष का आरंभ वर्ष का पहले ही दिन मस्ती की पाठशाला का आयोजन किया गया। जयपुर के सभी लीनेस क्लब अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष तथा प्रशासकीय कार्यकारिणी, प्रांतीय सचिव, कोषाध्यक्ष,रीजन चेयरपर्सन एरिया ऑफिसर, पी.आर ओ,मीडिया इंचार्ज,सेमिनार इंचार्ज,की ट्रेनिंग रखी गई थीम मस्ती की पाठशाला थी जिसमें सभी स्टूडेंट यूनिफॉर्म में आए।
मीडिया प्रभारी शकुन्तला विजयवर्गीय ने बताया ट्रेनर टीचर के रूप में लीनेस ,चंद्रा चतुर्वेदी,कुसुम सोगानी, महादेवी आर्य एवं वीणा पारख थी। सभी ने उपरोक्त को पढा़या और लीनेस प्रांतीय रूल्स व आगामी वर्ष की योजनाओं से अवगत कराया। प्रांतीय अध्यक्षा अनुभा जैन ने सभी का स्वागत व अभिनंदन किया तथा आगामी वर्ष में फुटप्रिंट्स कदमों के निशाँ प्रतीक चिन्ह से परिचय कराकर पूरी रूपरेखा बताई।

प्रांतीय सीईओ अंजना जैन ने लीनेस सर्विस आर्गेनाईजेशन के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी तथा सगठन को मजबूत बनाने की जानकारी दी। समाज के पीड़ित वर्ग की सेवा करते हुए ऑटिज्म के बच्चों पर विशेष कार्य इस वर्ष किया जाएगा साथ ही पब्लिक वेलफेयर, एनवायरमेंट, स्किल डेवलपमेंट, टैलेंट हंट ,इमेज बिल्डिंग पर अनेक कार्य किए जाएंगे ।जयपुर स्थित सभी क्लब के विद्यार्थियों ने अपनी ट्रेनिंग ली ।प्रांतीय उपाध्यक्ष स्वगृही माओ द्वारा सभी का हार्दिक धन्यवाद दिया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर