अनेकता में एकता का प्रदर्शन 1 मार्च को

० आशा पटेल ० 
जयपुर - सुरज्ञान कला संगम संस्थान की ओर से 1 मार्च को वृतचित्र अनेकता में एकता का प्रदर्शन पीतल फै क्ट्री शास्त्री नगर स्थित टैगोर विद्या भवन सभागार में होगा। कार्यक्रम संयोजक डॉ फिरोज खान ने बताया, समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ शिक्षाविद पी डी सिंह करेंगे। समारोह में प्रमुख वक्ता वरिष्ठ लेखक-साहित्यकार इकराम राजस्थानी होंगे। समारोह के विशिष्ठ अतिथि वास्तुशास्त्री पं राजकुमार चतुर्वेदी होंगे। समारोह में फिल्म को लेकर व्याखान लेखक -निर्देशक धर्मेंद्र उपाध्याय का रहेगा। 

इस अवसर पर वृतचित्र के निर्माता-निर्देशक महताब खान का शॉल ओढाकर और श्रीफल देकर अभिनंदन किया जाएगा। फिल्म के लेखक और क्रिएटिव प्रोड्यूसर धर्मेंद्र उपाध्याय ने बताया, राजस्थान के तीर्थराज पुष्कर और अजमेर दरगाह को केंद्र में रखकर बनाई गई, 20 मिनिट की अवधि वाली फिल्म को सामाजिक- समानता और भाईचारे और बढावा देने के उद्देशय से बनाया गया है। फिल्म का छायांकन आशुतोष निगम और वॉइस ओवर आर जे सचिन ने किया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

जेजेएस महाकुम्भ का मंत्री राज्यवर्धन ने किया शुभारंभ