50 वर्षों से बंद है पेपर मिल, बावजूद इसके वही सांसद, वही दल, वही व्यक्ति बार-बार जीतकर कैसे आ रहा है : प्रशांत किशोर

० संत कुमार गोस्वामी ० 
सहरसा , बिहार : जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर लोगों के साथ बैठक में शामिल होने के लिए मत्स्यगंधा रोड सहरसा स्टेडियम पहुंचे। इस दौरान 70 के दशक में मधेपुरा-सहरसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैजनाथपुर में बने पेपर मिल का मुद्दा भी उठा। प्रशांत किशोर ने कहा कि कोई भी इतना सीधा नहीं है। आप इतनी मासूमियत के साथ कह रहे हैं कि हम विधायक को जीता रहे हैं और वो घूस ले रहा है। जब आप विधायक को चुन रहे हैं तो एक बार विधायक ने बेवकूफ बना दिया। 
दूसरी बार भी बेवकूफ बना दिया, वो 50 वर्षों से कैसे बेवकूफ बना रहा है। आप कह रहे हैं यहां पर पेपर मिल बंद है, पेपर मिल 50 वर्षों से बंद है, कोई आज तो वो बंद नहीं हुआ। बावजूद इसके वही सांसद, वही दल, वही व्यक्ति बार-बार कैसे जीतकर आ रहा है।  प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर लोगों के पास ऑप्शन नहीं है, तो जन सुराज नया ऑप्शन, नया विकल्प बनाने का प्रयास है।
ताकि लोगों को मजबूरी में गलत लोगों को वोट न देना पड़े। लोगों को विधायक बेवकूफ नहीं बना रहा है, आप और हम या तो खुद से बेवकूफ बन रहे हैं या तो जाति के नाम पर, धर्म के नाम पर या 500 रुपए की लालच में या मजबूरी में हमें बेवकूफ बनना पड़ रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

जेजेएस महाकुम्भ का मंत्री राज्यवर्धन ने किया शुभारंभ