एलन का पलाक्ष गोयल बना जयपुर सिटी टॉपर
जयपुर. एलन करियर इंस्टिट्यूट जयपुर का पलाक्ष गोयल बना जयपुर सिटी टॉपर और इसके साथ ही पर्व दीक्षित रहा दूसरा सिटी टॉपर. एलन जयपुर के 21 स्टूडेंट्स को 99.9 से अधिक पर्सेन्टाइल हासिल हुए और दक्षता अग्रवाल गर्ल्स कैटेगिरी में सिटी टॉपर रही . नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन 2024 के जनवरी सेशन का परिणाम जारी किया है । परिणाम में इस बार भी एलन जयपुर के स्टूडेंट्स ने हर बार की तरह श्रेष्ठता साबित की है।
नेशनल रिजल्ट में अभी तक देखे गए परिणामों के अनुसार एलन के 6 क्लासरूम स्टूडेंट्स ने ओवरआल 100 पर्सेन्टाइल स्कोर किया है। इसमें एलेन के 4 स्टूडेंट्स ने परफेक्ट स्कोर 300 में से 300 अंक प्राप्त किए हैं। उल्लेखनीय है की परफेक्ट स्कोर करने वालों में एलन के क्लासरूम स्टूडेंट हिमांशु, आदित्य कुमार, नीलकृष्णा और दक्षेश मिश्रा हैं। इनके साथ ही इशान गुप्ता व मीत विक्रम भाई ने भी 100 पर्सेन्टाइल स्कोर किया है। एलन की छात्रा द्विजा धर्मेश कुमार पटेल ने गर्ल कैटेगिरी में आल इंडिया टॉप किया है।
बताते चलें कि यह परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी तक हुई थी । जेईई मेन जनवरी सेशन में पलाक्ष गोयल ने 99.99 परसेन्टाइल स्कोर हासिल किए हैं। 18 नवम्बर 2006 को जन्मे पलाक्ष के पिता प्रमोद गोयल व्यवसाई हैं .पलाक्ष पिछले दो वर्षों से एलन का क्लासरूम विद्यार्थी है। पलाक्ष ने बताया कि जेईई की तैयारी के लिए एलन सबसे बेस्ट है।
एलन जयपुर के मेंटोर एवं सीएओ सीआर चौधरी ने बताया कि एलन के पलाक्ष गोयल ने 99.9966 पर्सेन्टाइल स्कोर किया है और जयपुर सिटी टॉप किया है। पलाक्ष ने फिजिक्स और मैथ्स में पूरे में से पूरे अंक प्राप्त किए हैं। दक्षता अग्रवाल ने 99.9261 पर्सेन्टाइल अंक प्राप्त कर गर्ल्स कैटेगिरी में सिटी टॉप किया, जयपुर के 21 क्लासरूम स्टूडेंट्स ने 99.9 पर्सेन्टाइल से अधिक स्कोर किया है एवम् इसके साथ ही पर्व दीक्षित ने 99.9906 पर्सेन्टाइल स्कोर बना कर सेकण्ड सिटी टॉपर का ख़िताब हासिल किया हैसी आर चौधरी ने बताया कि एलन जयपुर इस वर्ष स्थापना का दसवां वर्ष मना रहा है और इन दस वर्षों में हमने ऐतिहासिक परिणाम दिए हैं। इसमें जेईई और नीट में आल इंडिया रैंक 1 के साथ-साथ इंजीनियरिंग व मेडिकल की सबसे बड़ी परीक्षाओं में टॉप-100 में 108 से अधिक विद्यार्थियों का चयन सुनिश्चित करवाया है। इसी श्रेष्ठता को कायम रखते हुए जेईई-मेन जनवरी सेशन के परिणामों में भी स्टूडेंट्स ने श्रेष्ठता साबित की है।
नेशनल रिजल्ट में अभी तक देखे गए परिणामों के अनुसार एलन के 6 क्लासरूम स्टूडेंट्स ने ओवरआल 100 पर्सेन्टाइल स्कोर किया है। इसमें एलेन के 4 स्टूडेंट्स ने परफेक्ट स्कोर 300 में से 300 अंक प्राप्त किए हैं। उल्लेखनीय है की परफेक्ट स्कोर करने वालों में एलन के क्लासरूम स्टूडेंट हिमांशु, आदित्य कुमार, नीलकृष्णा और दक्षेश मिश्रा हैं। इनके साथ ही इशान गुप्ता व मीत विक्रम भाई ने भी 100 पर्सेन्टाइल स्कोर किया है। एलन की छात्रा द्विजा धर्मेश कुमार पटेल ने गर्ल कैटेगिरी में आल इंडिया टॉप किया है।
बताते चलें कि यह परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी तक हुई थी । जेईई मेन जनवरी सेशन में पलाक्ष गोयल ने 99.99 परसेन्टाइल स्कोर हासिल किए हैं। 18 नवम्बर 2006 को जन्मे पलाक्ष के पिता प्रमोद गोयल व्यवसाई हैं .पलाक्ष पिछले दो वर्षों से एलन का क्लासरूम विद्यार्थी है। पलाक्ष ने बताया कि जेईई की तैयारी के लिए एलन सबसे बेस्ट है।
मैं रोजाना 8 से 10 घंटे सेल्फ स्टडी करता हूँ। टेस्ट में मार्क्स कम आने पर मैं हताश होकर नहीं बैठता था, एनालिसिस करता था, कहाँ इम्प्रूवमेंट की जरूरत है, उस पर फोकस करता था और अगले टेस्ट में अच्छे मार्क्स लेकर आता था। फिलहाल 12वीं बोर्ड परीक्षा और जेईई एडवांस्ड पर फोकस है। आईआईटी मुम्बई की सीएस ब्रांच से बीटेक करना मेरा सपना है, जिसे पूरा करने की कोशिश में जुटा हुआ हूं।
टिप्पणियाँ