मो. कैफ द्वारा जयपुर में मणिपाल प्रिमियर लीग का उद्घाटन

० आशा पटेल ० 
जयपुर , मणिपाल हॉस्टिल ग्रुप के सभी हॉस्पिटल मणिपाल प्रिमियर लीग में हिस्सा लेने जयपुर पहुँचे। जिसमे 6 महिलाओं की टीम के साथ 12 पुरूषों की टीम इसमें हिस्सा लेंगी। ये आयोजन 22 फरवरी से 24 फरवरी हो रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य टीम वर्क एवं एकता को बढ़ावा देना है। मणिपाल हैल्थ एन्टरप्राईजेज के सीओओ कार्तिक राजगोपाल ने बताया की ग्रुप सामाजिक दायित्व के तहत एक क्रिकेट लीग का आयोजन कराने जा रहा है

 जिससे कि बच्चों और समाज में खेलों के प्रति रूझान बढ़े और शिक्षा के साथ-साथ खेलो पर ध्यान दिया जा सके जिससे बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास में वृद्धि हो। इसी कार्यक्रम के तहत बाल आश्रम के कुछ बच्चों को भी आमंत्रित किया गया है जिनके साथ पूर्व क्रिकेटर मो. कैफ अपना कुछ समय बितायेंगे एवं उनके साथ क्रिकेट खेलकर उन्हे क्रिकेट के लिए प्रोत्साहित करेंगे।

प्रमोद आलागुरू सीओओ, नॉर्थ वेस्ट रीजन मणिपाल हॉस्पिटल्स् ने कार्यक्रम के दौरान प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि मणिपाल हॉस्पिटल के कर्मचारी डॉक्टर्स, नर्सिंग एवं ग्राउण्ड वर्किंग स्टॉफ इसमें हिस्सा ले रहे है। इस तरह के कार्यक्रमों के द्वारा भारत की संस्कृति को आपस में साझा करने का मौका मिलता है साथ ही इसमें और दृढ़ता आती है। मणिपाल हॉस्पिटल्स् इस तरह के आयोजन कराता आ रहा है।

रंजन ठाकुर मणिपाल हॉस्पिटल, जयपुर के डायरेक्टर ने बताया की यह सभी मैच जयपुर के सॉलफील एकेडमी में आयोजित किये जा रहे है। इस प्रिमियर लीग की शुरूआत 23 फरवरी को मो. कैफ पूर्व भारतीय क्रिकेटरके द्वारा की जा रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया

वाणी का डिक्टेटर – कबीर