शब्द सेतु नवल सम्मान से अलंकृत हुईं डॉ. सुधा शर्मा 'पुष्प'

० योगेश भट्ट ० 
नई दिल्ली | बाल साहित्यकार एवं शिक्षाविद् डॉ. सुधा शर्मा ‘पुष्प’ हिंदी भवन में आयोजित एक भव्य समारोह में साहित्य संचय शोध संवाद फाउंडेशन द्वारा ‘शब्द सेतु नवल सम्मान’ से अलंकृत की गईं| उन्हें यह सम्मान उनके एकांकी संग्रह ‘आचार्य की विवशता’ और सुदीर्घ हिंदी सेवा, सारस्वत साधना, कला के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण उपलब्धियों, शिक्षा प्रदेयों, महनीय शोधकार्य तथा अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा के आधार पर चयन समिति की अनुशंसा पर प्रदान किया गया| 

सम्मानस्वरूप शॉल, स्मृति चिह्न, प्रमाणपत्र एवं 2100/- नगद की सम्मान राशि प्रदान की गई| इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार रमाकांत शर्मा ‘उद्भ्रांत’ मुख्य अतिथि थे| देश के विभिन्न भागों से पधारे साहित्यकारों की गरिमामयी उपस्थिति में साहित्य संचय शोध संवाद फाउंडेशन के अध्यक्ष मनोज कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन दिया और संस्था के उपसचिव डॉ. संजय कुमार ने कार्यक्रम का सुंदर संचालन किया|

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

साहू फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही राजस्थानी फिल्म "बेटी है वरदान" का मुहूर्त

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

पीआईबी,सीबीसी व बीआईएस ने मनाया महिला दिवस

कंपनी सचिव संस्थान के जयपुर चैप्टर ने की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी