देशवासियों के लिये न्याय की लड़ाई लड़ने हेतु निकाली जा रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा
० संवाददाता द्वारा ०
भाजपा की केन्द्र सरकार सीबीआई, इनकम टैक्स व ईडी का दुरूपयोग कर विपक्ष के नेताओं की आवाज दबाने का प्रयास कर रही है । उन्होंने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार चाहे जो कर ले लेकिन कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता घबराने वाले नहीं हैं क्योंकि कांग्रेस के महान् नेताओं ने अपने सीने पर गोली खाकर यातनायें झेलते हुये देश को आजाद कराने का कार्य किया है।जयपुर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी के नेतृत्व में 14 जनवरी, को मणिपुर से भारत जोड़ो न्याय यात्रा प्रारम्भ हुई है जिसके तहत् 6700 किलोमीटर चलकर मुम्बई में यात्रा पूर्ण होगी। राहुल गाँधी के नेतृत्व में निकल रही न्याय यात्रा जिसके तहत् देश की जनता के लिये पाँच न्याय के मुद्दे प्रमुख रूप से उठाये गये हैं, में सहयोग करने हेतु अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा डोनेट फॉर न्याय अभियान प्रारम्भ किया गया है तथा इस अभियान को सफल बनाने हेतु राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय,
भाजपा की केन्द्र सरकार सीबीआई, इनकम टैक्स व ईडी का दुरूपयोग कर विपक्ष के नेताओं की आवाज दबाने का प्रयास कर रही है । उन्होंने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार चाहे जो कर ले लेकिन कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता घबराने वाले नहीं हैं क्योंकि कांग्रेस के महान् नेताओं ने अपने सीने पर गोली खाकर यातनायें झेलते हुये देश को आजाद कराने का कार्य किया है।जयपुर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी के नेतृत्व में 14 जनवरी, को मणिपुर से भारत जोड़ो न्याय यात्रा प्रारम्भ हुई है जिसके तहत् 6700 किलोमीटर चलकर मुम्बई में यात्रा पूर्ण होगी। राहुल गाँधी के नेतृत्व में निकल रही न्याय यात्रा जिसके तहत् देश की जनता के लिये पाँच न्याय के मुद्दे प्रमुख रूप से उठाये गये हैं, में सहयोग करने हेतु अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा डोनेट फॉर न्याय अभियान प्रारम्भ किया गया है तथा इस अभियान को सफल बनाने हेतु राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय,
जयपुर प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सह-कोषाध्यक्ष विजय इन्दर सिंगला, एआईसीसी की सचिव व सहप्रभारी राजस्थान श्रीमती धवन तथा नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित विधायक, विधायक प्रत्याशीगण, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण एवं प्रमुख कांग्रेसजन शामिल हुये ।
बैठक को सम्बोधित करते हुये प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि राहुल गाँधी देशवासियों को न्याय दिलाने हेतु 6700 किलोमीटर भारत जोड़ा न्याय यात्रा निकाल रहे हैं जिससे घबराकर भाजपा की केन्द्र सरकार सीबीआई, इनकम टैक्स व ईडी का दुरूपयोग कर विपक्ष के नेताओं की आवाज दबाने का प्रयास कर रही है । उन्होंने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार चाहे जो कर ले लेकिन कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता घबराने वाले नहीं हैं क्योंकि कांग्रेस के महान् नेताओं ने अपने सीने पर गोली खाकर यातनायें झेलते हुये देश को आजाद कराने का कार्य किया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं के अथक् प्रयासों के कारण ही आज का स्वर्णिम भारत विकसित हुआ है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जो सम्मान मिलता है वह इसलिये क्योंकि हमारे महान् नेताओं ने त्याग और तपस्या से देश बनाया है । उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता केवल जुमलेबाज है । विपक्ष पर मनगढ़ंत आरोप लगाते हैं किन्तु काम नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं की जुमलेबाजी से कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता डरने वाले नहीं है क्योंकि राजस्थान वीरों की धरती है और कांग्रेस के नेता एवं कार्यकर्ता सच्चाई के मार्ग पर चलने वाले सेनानी है ।
उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा जब भी कोई कार्यक्रम राजस्थान की कांग्रेस को दिया गया है तो देश में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन राजस्थान प्रदेश कांग्रेस ने ही किया है । उन्होंने कहा कि डोनेट फॉर देश कार्यक्रम में राजस्थान अव्वल रहा है तथा अब डोनेट फॉर न्याय अभियान में भी पूरे देश में राजस्थान प्रथम रहेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार ने अपने शासन में लोगों को केवल जुमले देने का कार्य किया, ना 15 लाख रूपये दिये, ना दो करोड़ नौकरियां दी, इसलिये अब कांग्रेस के न्याय योद्धा राहुल गाँधी के नेतृत्व में देश की जनता को को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ रहे हैं
जिसमें सभी कांग्रेसजनों का सहयोग अपेक्षित है । उन्होंने कहा कि विधानसभा में सभी विधायकों के साथ उन्होंने तथा नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इस अभियान में सहयोग देने के लिये बात की थी तथा सभी विधायक इस अभियान में बढ़-चढ़कर सहयोग करने के लिये अपना योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सह-कोषाध्यक्ष 14 घण्टे का लम्बा सफर कर अभियान को सफल बनाने हेतु जयपुर आये हैं, यह उनका समर्पण है जिससे प्रेरित होकर
राजस्थान के कांग्रेस कार्यकर्ता इस अभियान की सफलता सुनिश्चित करने हेतु कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत् किया गया योगदान देश की दिशा और दशा बदलने के लिये आवश्यक है, इसलिये राजस्थान के कांग्रेस कार्यकर्ता अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की आशाओं एवं अपेक्षाओं से बढ़कर अभियान में योगदान प्रदान करेंगे ।
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने बैठक को सम्बोधित करते हुये कहा कि राजस्थान के कांग्रेसजन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा दिये गये कार्यक्रम में कभी पीछे नहीं हटे तथा हमेशा देश में राजस्थान का स्थान अव्वल रहा है। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सभी निर्देशों की पालना करते हुये डोनेट फॉर न्याय अभियान को पूर्णतया सफल बनाया जायेगा तथा राजस्थान कांग्रेस का इस अभियान में योगदान देश में सर्वश्रेष्ठ रहेगा । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सह-कोषाध्यक्ष विजय इन्दर सिंगला ने उपस्थित कांग्रेसजनों को डोनेट फॉर न्याय अभियान की जानकारी देते हुये
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने बैठक को सम्बोधित करते हुये कहा कि राजस्थान के कांग्रेसजन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा दिये गये कार्यक्रम में कभी पीछे नहीं हटे तथा हमेशा देश में राजस्थान का स्थान अव्वल रहा है। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सभी निर्देशों की पालना करते हुये डोनेट फॉर न्याय अभियान को पूर्णतया सफल बनाया जायेगा तथा राजस्थान कांग्रेस का इस अभियान में योगदान देश में सर्वश्रेष्ठ रहेगा । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सह-कोषाध्यक्ष विजय इन्दर सिंगला ने उपस्थित कांग्रेसजनों को डोनेट फॉर न्याय अभियान की जानकारी देते हुये
अभियान के तहत् दिये जाने अंशदान की प्रक्रिया पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि उनका राजस्थान से आत्मीय संबंध है क्योंकि राजस्थान के पिलानी में उनकी ससुराल है । उन्होंने कहा कि गर्व की बात है कि डोनेट फॉर देश अभियान में सर्वाधिक योगदान राजस्थान प्रदेश से प्राप्त हुआ । उन्होंने कहा कि भाजपा से लड़ने के लिये सभी के योगदान की आवश्यकता है, इसलिये इस अभियान से अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर श्रद्धानुसार अपना सहयोग प्रदान करने हेतु प्रेरित करना आवश्यक है ।
उन्होंने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने हेतु सभी नेता आमजन से अपील करते हुये अपना वीडियो सोशल मीडिया पर डालकर इस अभियान को मजबूती प्रचार के माध्यम से प्रदान करें। उन्होंने कहा कि भाजपा का आजकल एक ही काम रह गया है कि विपक्ष की आवाज को दबाने हेतु ईडी, सीबीआई जैसी संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग करते हुये विपक्ष के नेताओं को परेशान किया जाये । उन्होंने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने अच्छा काम किया, इसलिये लोगों का ध्यान भटकाने हेतु ईडी, आईटी के छापे राजस्थान में डाले गये ।
उन्होंने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग भाजपा किस प्रकार कर रही है यह राजथान के नेताओं से ज्यादा कोई नहीं जानता है क्योंकि राजस्थान के कांग्रेसजनों ने इसे सहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने भारत जोड़ो यात्रा निकाली जिसमें लाखों लोगों को उनसे संवाद करने व कांग्रेस विचार समझने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि अब राहुल गाँधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाली जा रही है जिसमें सभी को बढ़-चढ़कर अपना सहयोग प्रदान करना चाहिये । उन्होंने कहा कि देशवासियों के लिये न्याय की लड़ाई लड़ने हेतु निकाली जा रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा डोनेट फॉर न्याय अभियान प्रारम्भ किया गया है । उन्होंने कहा कि सभी कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता आमजन को इस अभियान से जोड़कर पार्टी की मजबूती हेतु अपना योगदान प्रदान करें । उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत् कहीं भी नकद रकम नहीं ली जायेगी, बल्कि ऑनलाईन भुगतान ही मान्य होगा । उन्होंने कहा कि इस अभियान को बूथ स्तर तक ले जाकर जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं एवं आमजन को जोड़ने से पार्टी को नई मजबूती मिलेगी।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस मजबूत स्थिति में है क्योंकि सरकार जाने के बावजूद एक माह पश्चात् हुये करणपुर विधानसभा क्षेत्र के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को मंत्री पद मिलने के बावजूद कांग्रेस ने हरा दिया। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार कांग्रेस कार्यकर्ताओं को इस डोनेट फॉर न्याय अभियान के लिये भी ताकत से काम करना होगा ।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि विधायक, सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री रूपये 67000/- व अधिक का योगदान इस अभियान के तहत् देंगे तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण, जिलाध्यक्षगण, विधायक प्रत्याशीगण, सांसद प्रत्याशीगण रूपये 6700/- व अधिक का योगदान प्रदान करेंगे। इसी प्रकार विभिन्न श्रेणियां बनाकर न्यूनतम योगदान की राशि प्रदान करने का निर्णय सर्वसम्मिति से लिया गया ।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि विधायक, सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री रूपये 67000/- व अधिक का योगदान इस अभियान के तहत् देंगे तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण, जिलाध्यक्षगण, विधायक प्रत्याशीगण, सांसद प्रत्याशीगण रूपये 6700/- व अधिक का योगदान प्रदान करेंगे। इसी प्रकार विभिन्न श्रेणियां बनाकर न्यूनतम योगदान की राशि प्रदान करने का निर्णय सर्वसम्मिति से लिया गया ।
बैठक में उपस्थित कांग्रेसजनों ने डोनेट फॉर न्याय अभियान के तहत् प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के आह्वान पर सहयोग राशि तुरंत प्रक्रियानुसार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के समक्ष जमा कराई तथा इस अभियान में राजस्थान के कांग्रेसजनों का योगदान लगभग 65 लाख रूपये से अधिक हो चुका है। सभी कांग्रेसजनों ने अभियान को सफल बनाने तथा योगदान में राजस्थान सर्वश्रेष्ठ रहे इस हेतु कार्य करना का संकल्प लिया ।
टिप्पणियाँ