पावरग्रिड,उत्तरी क्षेत्र के यूएनएमएस नियंत्रण केंद्र का नई दिल्ली में उद्घाटन
० योगेश भट्ट ०
नयी दिल्ली - आर. के. त्यागी, अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक, पावरग्रिड, ने डॉ. यतींद्र द्विवेदी, निदेशक (कार्मिक), ए. के. मिश्रा, कार्यपालक निदेशक (उत्तरी क्षेत्र-I) बी. वामसी, सीओओ (पावरटेल), की उपस्थिति में नव स्थापित उत्तरी क्षेत्र यू-एनएमएस नियंत्रण केंद्र का उद्घाटन नई दिल्ली में किया गया। साथ ही इस अवसर पर विक्रम सिंह भाल, कार्यपालक निदेशक (सीएमजी-संयोजक), ए. के. बेहरा (कार्यपालक निदेशक, टीबीसीबी-एसैट प्रबन्धन) आर. एन. गुप्ता, मुख्य प्रबन्धक (एसैट प्रबन्धन, उ.क्षे-I), डॉ सुनीता चौहान मुख्य प्रबन्धक (जीए एंड सी) और अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
एकीकृत नेटवर्क प्रबंधन प्रणाली (यूएनएमएस) को केंद्रीय विद्युत विनियामक आयोग (अंतरराज्यीय विधुत पारेषण के लिए संचार प्रणाली) विनियमन, 2017 और केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (विद्युत क्षेत्र संचालन में संचार प्रणाली के लिए तकनीकी मानक) विनियम, 2020 की आवश्यकता को पूर्ण करने के लिए अभिकल्पित ( डिजाइन) किया गया है। यूएनएमएस संचार व्यवस्था के कार्यप्रणाली एवं उपलब्धता को मापने के लिये महत्त्वपूर्ण भूमिका को सुनिश्चित करेगा,
जो भारतीय विद्युत प्रणाली संचालन के लिए अति आवश्यक है। यूएनएमएस प्रणाली विभिन्न संचार उपकरण निर्माता /प्रौद्योगिकियों के सभी मौजूदा और आगामी संचार नेटवर्क को समेकित रूप से एकीकृत करके त्वरित दोष का पता लगाने और बहाली के लिए अंतर-राज्यीय पारेषण प्रणाली (आईएसटीएस) और राज्य घटक संचार नेटवर्क के केंद्रीकृत पर्यवेक्षण की सुविधा प्रदान करेगी। इस अत्याधुनिक परियोजना को पावरग्रिड द्वारा अन्तर्निहित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी सहित कार्यांवित करके हेतु लागू किया गया है।
पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पावरग्रिड) विद्युत मंत्रालय पावरग्रिड केंन्द्रीय ऊर्जा मंत्रालय के अधीन एक महारत्न सार्वजानिक उपक्रम है, जो की अंतर्राज्यीय पारेषण प्रणाली (ट्रांसमिशन लाइन) की देखरेख करती है।
पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पावरग्रिड) विद्युत मंत्रालय पावरग्रिड केंन्द्रीय ऊर्जा मंत्रालय के अधीन एक महारत्न सार्वजानिक उपक्रम है, जो की अंतर्राज्यीय पारेषण प्रणाली (ट्रांसमिशन लाइन) की देखरेख करती है।
टिप्पणियाँ