ऑर्किड्स द इंटरनेशनल स्कूल नेवटा में किया 'इमेजिन हब' प्रयोगशालाओं का शुभारंभ
० आशा पटेल ०
जयपुर। ऑर्किड्स द इंटरनेशनल स्कूल, ने जयपुर में अपनी अभूतपूर्व 'इमेजिन हब' प्रयोगशाला का भव्य शुभारंभ किया। इमेजिन हब प्रयोगशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. कैलाश चंद वर्मा, विधायक बगरू, जयपुर द्वारा किया गया, सम्मानित अतिथियों में सतीश झा अध्यक्ष एडुफ्रंट फाउंडेशन, आश्रय, सीएसआर में नवाचार ,सम्मानित अतिथियों में डॉ. सुरेश चंद्र पाढ़ी, कुलपति-पूर्णिमा वि वि, डॉ. मनीष जैन, उप निदेशक (इंडस्ट्री इंटरफेस)-जेईसीआरसी विश्वविद्यालय और डॉ. सुशील जैन,विभागाध्यक्ष इलेक्ट्रॉनिक विभाग -पूर्णिमा विश्वविद्यालय, घनेंद्र सिंह जोनल हेड-जयपुर ऑर्किड द इंटरनेशनल स्कूल, सुश्री हरिंदर शॉ-उपाध्यक्ष एकेडमिक्स, ऑर्किड्स द इंटरनेशनल स्कूल और प्रिंसिपल सुश्री आस्था भारद्वाज-ऑर्किड्स द इंटरनेशनल स्कूल, नेवटा जयपुर शामिल थे।इमेजिन हब में खगोल विज्ञान, रोबोटिक्स, मैक कोडिंग, टिंकरिंग, नृत्य, रंगमंच, संगीत, बुनाई एवं मुद्रण, मिट्टी के बर्तन बनाना और पेंटिंग शामिल हैं। इन प्रयोगशालाओं का निर्माण तकनीक आधारित इंटीरियर डिजाइन कंपनी होमलेन द्वारा किया गया है, जो प्रौद्योगिकीय हस्तक्षेप के जरिये एंड-टू-एंड आंतरिक सेवाएं प्रदान करती है। इमेजिन हब छात्रों को प्रयोग, डेटा विश्लेषण, आलोचनात्मक सोच, समस्या-समाधान और रचनात्मकता में सक्रिय रूप से शामिल करना चाहता है।
जयपुर में इमेजिन हब का शुभारंभ, छात्रों के समग्र विकास को बढ़ावा देने के लिए ऑर्किड्स की प्रतिबद्धता को और मजबूत करती है। स्कूल के पाठ्यक्रम में शामिल इन प्रयोगशालाओं का उद्देश्य छात्रों को 21वीं सदी में आगे बढ़ने के लिए जरुरी कौशल और ज्ञान से लैस करना है। इमेजिन हब को बैंगलोर, मुंबई, पुणे, चेन्नई और हैदराबाद में भी ऑर्किड्स द इंटरनेशनल स्कूल परिसरों में शुरु किया गया है।
जयपुर। ऑर्किड्स द इंटरनेशनल स्कूल, ने जयपुर में अपनी अभूतपूर्व 'इमेजिन हब' प्रयोगशाला का भव्य शुभारंभ किया। इमेजिन हब प्रयोगशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. कैलाश चंद वर्मा, विधायक बगरू, जयपुर द्वारा किया गया, सम्मानित अतिथियों में सतीश झा अध्यक्ष एडुफ्रंट फाउंडेशन, आश्रय, सीएसआर में नवाचार ,सम्मानित अतिथियों में डॉ. सुरेश चंद्र पाढ़ी, कुलपति-पूर्णिमा वि वि, डॉ. मनीष जैन, उप निदेशक (इंडस्ट्री इंटरफेस)-जेईसीआरसी विश्वविद्यालय और डॉ. सुशील जैन,विभागाध्यक्ष इलेक्ट्रॉनिक विभाग -पूर्णिमा विश्वविद्यालय, घनेंद्र सिंह जोनल हेड-जयपुर ऑर्किड द इंटरनेशनल स्कूल, सुश्री हरिंदर शॉ-उपाध्यक्ष एकेडमिक्स, ऑर्किड्स द इंटरनेशनल स्कूल और प्रिंसिपल सुश्री आस्था भारद्वाज-ऑर्किड्स द इंटरनेशनल स्कूल, नेवटा जयपुर शामिल थे।इमेजिन हब में खगोल विज्ञान, रोबोटिक्स, मैक कोडिंग, टिंकरिंग, नृत्य, रंगमंच, संगीत, बुनाई एवं मुद्रण, मिट्टी के बर्तन बनाना और पेंटिंग शामिल हैं। इन प्रयोगशालाओं का निर्माण तकनीक आधारित इंटीरियर डिजाइन कंपनी होमलेन द्वारा किया गया है, जो प्रौद्योगिकीय हस्तक्षेप के जरिये एंड-टू-एंड आंतरिक सेवाएं प्रदान करती है। इमेजिन हब छात्रों को प्रयोग, डेटा विश्लेषण, आलोचनात्मक सोच, समस्या-समाधान और रचनात्मकता में सक्रिय रूप से शामिल करना चाहता है।
मुख्य अतिथि डॉ. कैलाश चंद वर्मा, विधायक ने इस अवसर पर कहा, “ऑर्किड्स द इंटरनेशनल स्कूल-नेवटा में इमेजिन हब प्रयोगशाला का उद्घाटन शिक्षा में नवाचार और उत्कृष्टता की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए एक गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। मैं छात्रों को अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए ऑर्किड्स की सराहना करता हूं जो जिज्ञासा, सरलता और जीवन भर सीखने के लिए प्रेरित करेगी।''
एडुफ्रंट फाउंडेशन, आश्रय, इनोवेशन्स इन सीएसआर के अध्यक्ष सतीश झा ने कहा, ऑर्किड्स इमेजिन हब लैब के साथ शिक्षा को नई बुलंदियों पर ले जाने के अलावा, हमारे बच्चों में जिज्ञासा और रचनात्मकता को बढ़ावा दे रहा है।
एडुफ्रंट फाउंडेशन, आश्रय, इनोवेशन्स इन सीएसआर के अध्यक्ष सतीश झा ने कहा, ऑर्किड्स इमेजिन हब लैब के साथ शिक्षा को नई बुलंदियों पर ले जाने के अलावा, हमारे बच्चों में जिज्ञासा और रचनात्मकता को बढ़ावा दे रहा है।
आर्किडस द इंटरनेशनल स्कूल की उपाध्यक्ष एकेडमिक्स, श्रीमती हरिंदर शॉ ने कहा, "प्रयोगशाला-आधारित शिक्षा ऑर्किड्स द इंटरनेशनल स्कूल के व्यावहारिक ढंग से सिखाने के दृष्टिकोण का एक महत्वपूर्ण पहलू है। शिक्षा के क्षेत्र में, हमारा उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना नहीं है बल्कि उन चिंगारियों को मशाल में तब्दील करना है, जो जिज्ञासा, रचनात्मकता और निरंतर सीखने की आजीवन यात्रा को मार्ग दिखाती हैं।
उद्घाटन के अवसर पर आस्था भारद्वाज ऑर्किड्स द इंटरनेशनल स्कूल, नेवटा परिसर की प्रिंसिपल ने कहा, “ऑर्किड्स द इंटरनेशनल स्कूल एक व्यापक पाठ्यक्रम प्रदान करता है जिसमें एसटीईएम, खेल, प्रौद्योगिकी और प्रदर्शन कला शामिल हैं। अनुकूलित कार्यक्रम और गतिविधियाँ व्यापक कौशल समूह को बढ़ावा देते हुए व्यावहारिक तरीके से सीखने का अनुभव प्रदान करती हैं।
जयपुर में इमेजिन हब का शुभारंभ, छात्रों के समग्र विकास को बढ़ावा देने के लिए ऑर्किड्स की प्रतिबद्धता को और मजबूत करती है। स्कूल के पाठ्यक्रम में शामिल इन प्रयोगशालाओं का उद्देश्य छात्रों को 21वीं सदी में आगे बढ़ने के लिए जरुरी कौशल और ज्ञान से लैस करना है। इमेजिन हब को बैंगलोर, मुंबई, पुणे, चेन्नई और हैदराबाद में भी ऑर्किड्स द इंटरनेशनल स्कूल परिसरों में शुरु किया गया है।
टिप्पणियाँ