बैंक खाते फ्रीज करने के खिलाफ़ कांग्रेस ने किया आयकर विभाग के समक्ष जबरदस्त प्रदर्शन

० आशा पटेल ० 
जयपुर। केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा अलोकतांत्रिक रवैया अपनाते हुए लोकसभा चुनावों के ठीक पहले अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी तथा युवा कांग्रेस सहित कांग्रेस की अन्य ईकाइयों के बैंक खातों को फ्रीज कर आगामी लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी को तैयारी से वंचित करने की मंशा से प्रजातंत्र के सिद्धांतों के विपरीत भाजपा की केन्द्र सरकार द्वारा उठाये गये इस कदम के विरोध में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा आयकर विभाग के कार्यालय के समक्ष जबरदस्त विरोध-प्रदर्शन किया गया।

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा लोकतंत्र के सिद्धांतों एवं परम्पराओं के विरुद्ध ठीक लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी के बैंक खातों को फ्रीज करने का कार्य किया गया। भाजपा की केन्द्र सरकार के इस कृत्य के विरोध में आयकर कार्यालय के सामने प्रदर्शन करने का निर्णय अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा लिया गया 
जिसके अनुसरण में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा विरोध-प्रदर्शन किया गया। विरोध-प्रदर्शन में जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण, विधायकगण, जिले में रहने वाले प्रदेश पदाधिकारीगण एवं प्रमुख कांग्रेसजन सहित आम जनता ने भाग लिया
 जयपुर शहर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी वार रूम से प्रारम्भ होकर कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जुलूस के रूप में स्टेच्यू सर्किल पहुंचकर विरोध-प्रदर्शन किया, जहां पुलिस द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बैरिकेड लगाकर रोका गया, किन्तु कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा बैरिकेड पर चढक़र उन्हें पार कर लिया गया जिस पर पुलिस द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर ले जाया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर