रूड़की एल्यूमिनी एसोसिएशन जयपुर चैप्टर द्वारा " राष्ट्रीय सम्मेलन GDTECH 2024"

० आशा पटेल ० 
जयपुर . भारतीय प्रौद्योगिकी रूड़की एल्यूमिनी एसोसिएशन जयपुर चैप्टर ने " राष्ट्रीय सम्मेलन - GDTECH 2024" का आयोजन किया । यह सम्मेलन राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर में CBIP नई दिल्ली, BLAL इंस्टिट्यूट, इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल के सहयोग से आयोजित हुआ । सम्मेलन के विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें मौखिक प्रस्तुतियाँ, पोस्टर प्रस्तुतियाँ और नवीनतम हरित और डिजिटल प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए आयोजित "हरित-थॉन - एक विचार प्रदर्शन" शामिल था ।
मुख्य अतिथि अजिताभ शर्मा आईएएस ने 'विकेड समस्या' और उसके समाधान '3-डी तकनीक, - डीमैटीरियलाइज, डीकार्बोनाइज और डीटॉक्सीफाई के सन्दर्भ में चर्चा की। विशेष अतिथि शैलजा देवल,आईएफएस ने प्राकृतिक संसाधनों और जैव विविधता की संरक्षण की महत्व पर बातचीत की। विशेष अतिथियों में ए. के. श्रीवास्तव, सलाहकार (ई), सीबीआईपी, और डॉ मेघेंद्र शर्मा, सचिव, विज्ञान भारती राजस्थान शामिल थे। अन्य प्रमुख व्यक्तित्वों में एसोसिएशन के प्रेसिडेंट हरि शंकर शर्मा, और वैश्विक अध्यक्ष, डॉ बी. लाल गुप्ता, मनीष गुप्ता, साथ ही लेफ्टिनेंट जनरल विश्वंभर सिंह, AVSM, VSM (सेनानियुक्त) ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया।
"हरित स्टार्टअप्स से सफलता की कहानियाँ: चुनौतियों का सामना और प्रेरणा का पता लगाना" पर एक चिंतनशील पैनल चर्चा में जिसमें अंग्रेज स्वामी, अमित कुमार जैन, पिंकी महेश्वरी, आशु गुप्ता, राशि जैन, स्तुति अरोड़ा और डॉ सुदीप्ति अरोड़ा जैसे उद्यमियों ने भाग लिया। प्रोफेसर दिलीप शर्मा और प्रोफेसर रोहित गोयल द्वारा संचालित दो सूचनात्मक सत्रों में, हरित और डिजिटल प्रौद्योगिकियों के विभिन्न पहलुओं पर प्रमुख वक्ताओं ने विचार साझा किये ।

संस्थान के सचिव पंकज बंसल ने बताया कि मेधा रुबिकॉन, एनविरॉनसेंस, कूल टॉप्स , पनाश, एमआरटी सिग्नल लि .और इनसोलेशन एनर्जी लि. की उदार धनराशि द्वारा विनिर्दिष्ट, सम्मेलन ने प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में वार्ता को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया । यह सम्मेलन ज्ञान विनिमय, विचार अन्वेषण और हरित, डिजिटल प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में नेटवर्किंग के लिए एक मजबूत मंच प्रदान करने का लक्ष्य सफलतापूर्वक प्राप्त किया।

संस्थान के कोषाध्यक्ष प्रतीक अग्रवाल ने बताया कि समारोह में शहर के विभिन्न कॉलेज व विद्यालयों के टीचर व विद्यार्थियों ने भाग लिया जिनमे JECRC, बनस्थली यूनिवर्सिटी, BITS मेसरा, MNIT, मनिपाल यूनिवर्सिटी, BLAL इंस्टिट्यूट, जयश्री परिवाल स्कूल के स्टूडेंट्स ने ने बड़ी गर्मजोशी से भाग लिया।
संस्थान की कार्यकारिणी के सदस्य और कार्यक्रम के कन्वीनर अशोक शर्मा, अमन के जैन, संजय शुक्ला, रोहित गोयल, हितेश शर्मा , खेलेंदर अग्रवाल मौजूद रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"