लघु उद्योग भारती जयपुर सम्मेलन में 18 मार्च को लघु उद्योगों के हित में होगी चर्चा
० आशा पटेल ०
जयपुर.| लघु उद्योग भारती जयपुर अंचल का एक विशाल उद्यमी सम्मेलन 18 मार्च को जयपुर के विद्याधर नगर सेक्टर 2 स्थित माहेश्वरी समाज जन उपयोगी भवन ' उत्सव ' में आयोजित होने वाला है | लघु उद्योग भारती के प्रांत अध्यक्ष सुधीर कुमार गर्ग और महामंत्री सुनीता शर्मा ने बताया कि यह भव्य सम्मेलन 18 मार्च को दोपहर ढाई बजे शुरू होगा|
इस अवसर पर अंचल अध्यक्ष सुधीर कुमार गर्ग ने बताया की सम्मेलन में मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री राजस्थान दिया कुमारी ,विशिष्ठ अतिथिं उद्योग मंत्री राजस्थान राज्यवर्धन सिंह राठौर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे | साथ ही लघु उद्योग भारती के राष्ट्रिय अध्यक्ष घनश्याम ओझा ,महासचिव ,प्रदेश महासचिव योगेन्द्र शर्मा ,जीनस पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर ली.के चेयरमेंन आई सी अग्रवाल एवं सम्मेलन के मुख्य वक्ता अखिल भारतीय संगठन मंत्री प्रकाशचन्द्र सम्मेलन को संबोधित करेंगे | महामंत्री सुनीता शर्मा ने बताया की इस सम्मेलन में उद्यमियों के समक्ष आ रही चुनोतियों और समस्याओं पर विस्तृत चर्चा होगी |
जयपुर.| लघु उद्योग भारती जयपुर अंचल का एक विशाल उद्यमी सम्मेलन 18 मार्च को जयपुर के विद्याधर नगर सेक्टर 2 स्थित माहेश्वरी समाज जन उपयोगी भवन ' उत्सव ' में आयोजित होने वाला है | लघु उद्योग भारती के प्रांत अध्यक्ष सुधीर कुमार गर्ग और महामंत्री सुनीता शर्मा ने बताया कि यह भव्य सम्मेलन 18 मार्च को दोपहर ढाई बजे शुरू होगा|
इस सम्मेलन में जयपुर अंचल में आने वाले तीन जिले जयपुर ,जोधपुर और चितोड़ सहित 19 जिलों के 1000 से अधिक उद्यमी शिरकत करेंगे | उन्होंने बताया कि लघु उद्योग भारतीय सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के हितार्थ कार्य करने वाला देश का सबसे बड़ा राष्ट्रीय संगठन है जिसका प्रतिनिधित्व भारत के सभी राज्यों में 501 जिलों में 777 इकाइयां के साथ ही 50000 से अधिक सक्रिय उद्योग सदस्य हैं | महेंद्र खुराना ने बताया की इस उद्यमी सम्मेलन के तहत लघु उद्योग के हितार्थ चिंतन -मनन किया जाएगा.|आज भारत के कुल उत्पादन एवं रोजगार सृजन में लघु उद्योगों की महत्वपूर्ण भूमिका है |
इस अवसर पर अंचल अध्यक्ष सुधीर कुमार गर्ग ने बताया की सम्मेलन में मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री राजस्थान दिया कुमारी ,विशिष्ठ अतिथिं उद्योग मंत्री राजस्थान राज्यवर्धन सिंह राठौर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे | साथ ही लघु उद्योग भारती के राष्ट्रिय अध्यक्ष घनश्याम ओझा ,महासचिव ,प्रदेश महासचिव योगेन्द्र शर्मा ,जीनस पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर ली.के चेयरमेंन आई सी अग्रवाल एवं सम्मेलन के मुख्य वक्ता अखिल भारतीय संगठन मंत्री प्रकाशचन्द्र सम्मेलन को संबोधित करेंगे | महामंत्री सुनीता शर्मा ने बताया की इस सम्मेलन में उद्यमियों के समक्ष आ रही चुनोतियों और समस्याओं पर विस्तृत चर्चा होगी |
संगठन के पूर्व कोषाध्यक्ष सीए योगेश गौतम ने बताया की इससे पूर्व 17- 18 मार्च को संगठन में दायित्व निभाने वाले कार्यकर्ताओं का 2 दिन तक अभ्यास शिविर आयोजित किया जायेगा |उद्यमी सम्मेलन के प्रचार प्रसार प्रमुख सुमेर सिंह शेखावत एवं पवन झालानी ने बताया की आज भारत के कुल उत्पादन एवं रोजगार सृजन में लघु उद्योगों का महत्वपूर्ण योगदान है |एम्एसएम्इ प्रकोष्ठ के नरेश पारीक और अंजू सिंह ने बताया की दरअसल यह सम्मेलन एम्एसएम्इ उद्यमियों में केपेसिटी बिल्डिंग के उदेशय से हर दो साल में आयोजित किया जाता है |
टिप्पणियाँ