आईआईएचएमआर फाउंडेशन द्वारा हेल्थकेयर समिट ‘उत्‍कर्ष 2024’

० आशा पटेल ० 
जयपुर । आईआईएचएमआर फाउंडेशन की इकाई- आईआईएचएमआर स्टार्टअप्स, जयपुर की ओर से उत्तरी भारत में पहली बार हेल्थकेयर इनोवेशन फेस्ट "उत्कर्ष-2024" का आयोजन किया गया। इसमें हेल्थकेयर क्षेत्र के कई विशेषज्ञ शामिल हुए। साथ ही 10 आईआईएचएमआर इनक्यूबेटेड स्टार्टअप्‍स के लिए इन्‍वेस्‍टर्स पिच किया गया, इनके द्वारा हेल्थकेयर पर केंद्रित 12 से अधिक वेंचर कैपिटल फर्मों को पिच किया गया।

इस एक्सपो में 18 से अधिक स्टार्टअप्स की ओर से अपने इनोवेशन का प्रदर्शन किया गया, जिन्हें राज्य भर के 1000 से अधिक प्रतिभागियों ने देखा और विभिन्न सत्रों में 50 से अधिक हेल्थकेयर स्टार्टअप्स भी शामिल हुए। इस कार्यक्रम में उन स्टूडेंट्स के लघु व्यवसायों एवं स्टार्टअप्स को भी बढ़ावा दिया गया, जिन्होंने आईआईएचएमआर स्टार्टअप्स की महत्वपूर्ण पहल "बिजनेस बाजीगर" के बैनर तले अपने उद्यमों का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम ने आईआईएचएमआर के साथ एपेक्स, एचसीजी, सीके बिड़ला, बीएमसीएचआरसी और महात्मा गांधी हॉस्पिटल जैसे प्रमुख अस्पतालों के बीच ऐतिहासिक साझेदारी भी की गई। ये सभी हेल्थकेयर क्षेत्र में नवाचार और उद्यमिता को समर्थन व बढ़ावा देने के लिए इस मंच पर जुटे, जिससे देश के हेल्‍थकेयर इंफ्रास्‍टक्‍चर को बढ़ावा मिला।

हेल्थकेयर समिट में पाथ के एशिया, मध्य पूर्व और यूरोप के ग्लोबल साउथ पार्टनरशिप्स लाइजन ऋषभ चोपड़ा और सनफॉक्स टेक्नोलॉजीज के संस्थापक रजत जैन, जैनिट्री इनोवेशन के संस्थापक अरुण अग्रवाल जैसे दूरदर्शी लीडर्स ने हेल्थकेयर इनोवेशन के महत्व और इकोसिस्टम पर इसकी महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बताया।

आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट और आईआईएचएमआर फाउंडेशन के डायरेक्टर डॉ. पी.आर. सोडानी ने हेल्थकेयर मैनेजमेंट में शिक्षा की भूमिका और स्‍टूडेंट्स के बीच उद्यमशीलता की मानसिकता को बढावा देने के बारे में अपना दृष्टिकोण साझा किया।

आईआईएचएमआर फाउंडेशन के सीईओ और इनक्यूबेशन विशेषज्ञ पुनीत दत्ता ने इस कार्यक्रम के संयोजन में अहम भूमिका निभाई और उद्यमिता के इच्छुक युवाओं को स्टार्टअप्स के लिए प्रेरित किया।
इस कार्यक्रम ने हेल्‍थकेयर क्षेत्र पर फोकस करने वाले स्टार्टअप ईकोसिस्‍टम को आगे का मार्ग प्रशस्त किया और ग्लोबल हेल्‍थकेयर लीडर्स, नीति निर्माताओं और प्रेक्टिशनर्स की प्रतिबद्धता का प्रमाण साबित हुआ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

वाणी का डिक्टेटर – कबीर