बच्ची को न्याय दिलाने के लिए गढ़वाल हितेषिणी सभा द्वारा समिति का गठन
० योगेश भट्ट ०
नयी दिल्ली - गढ़वाल हितेषिणी सभा ने पांडव नगर में 4 साल की बच्ची के साथ हुए घिनौनी हरकत के लिए अध्यक्ष अजय सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में सर्वसमाज, बुद्धिजीवियों ,समाजसेवियों पत्रकारों, दिल्ली एनसीआर में रहने वाले प्रबुद्ध जनों की एक बैठक आहूत की, निर्णय लिया गया कि इस जघन्य अपराधिक घटना में ठोस कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जाय साथ ही बच्ची के रिहैबिलिटेशन की दिशा में भी कार्य किया जायेगा,इस हेतु एक समिति का गठन किया गया
और वह समिति पुलिस प्रशासन कानून से अपने हिसाब से बातचीत करें व निगरानी रखें मीटिंग में मयूर विहार जिले के सचिव विनोद बछेती डॉ कुलदीप भंडारी, समाज सेवी मनवर सिंह रावत, एडवोकेट संजय दरमोड़ा,बृजमोहन उप्रेती, चंदन गोसाई ,रोशनी चमोली, प्रेमा धोनी ,कुसुम कंडवाल भट्ट, दिनेश घिल्डियाल ,गढ़वाल हितेषिणी सभा के महासचिव मंगल सिंह नेगी,
सचिव दीपक द्विवेदी,कोषाध्यक्ष गुलाब सिंह जयाड़ा ,उप कोषाध्यक्ष अनिल पन्त,सांस्कृतिक सचिव संयोगिता ध्यानी ,संगठन सचिव मुरारी लाल खंडूड़ी ,आजाद सिंह नेगी ,जोत सिंह भंडारी,रूपचन्द बरौली ,चारू तिवारी, पत्रकार सुनील नेगी आदि लोग शामिल थे । बैठक में एक निगरानी समिति का गठन गढ़वाल हितेषिणी सभा के तत्वाधान में किया गया।
टिप्पणियाँ