राजस्थान निर्दलीय चुनाव लड़े नेताओं की हुई कोंग्रेस में वापसी

० आशा पटेल ० 
जयपुर । राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 में भरतपुर जिले के कामां विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़े सीए मुख्यतार अहमद, बीकानेर जिले के लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़े पूर्व मंत्री  वीरेन्द्र बेनीवाल तथा श्रीगंगानगर के सादुलशहर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी रहे प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सदस्य ओम बिश्नोई तथा पूर्व जिला प्रमुख मंजू मेघवाल की पार्टी हित में पुनः सदस्यता बहाल करने की प्रार्थना को स्वीकार करते हुए 
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राजस्थान प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा तथा राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने अनुशासन समिति की अनुशंषा पर वीरेन्द्र बेनीवाल, सीए मुख्यतार अहमद तथा ओम बिश्नोई, जालोर की पूर्व जिला प्रमुख श्रीमती मंजू मेघवाल को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता बहाल करते हुए कांग्रेस का दुपट्टा पहनाकर पार्टी में शामिल किया है। 
 इनके साथ ही पार्षद चौधरी खुर्शीद अहमद, सरपंच जाकिर, सरपंच गनी, चौधरी अकबर तथा मुशरिम अली ने भी कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  गोविन्द सिंह डोटासरा ने आशा व्यक्त की है कि उक्त शामिल नेतागण पार्टी की मजबूती के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में कार्य करेंगे तथा इनके पार्टी में शामिल होने से लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी को लाभ मिलेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर