गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने गाजियाबाद में एक्सक्लूसिव शोरूम का शुभारंभ किया
० योगेश भट्ट ०
नयी दिल्ली : गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने मेरठ रोड, गाजियाबाद में अपने नए शोरूम उद्घाटन किया। इस महत्वपूर्ण विस्तार अभियान के तहत गाजियाबाद में गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स का पहला एक्सक्लूसिव शोरूम खोला गया। इस शोरूम से ट्रांसपोर्ट के इकोफ्रेंडली सोल्यूशंस मुहैया कराने की गाजियाबाद के लोगों की बढ़ती हुई मांग पूरी होगी। कंपनी के शोरूम दिल्ली, गुड़गांव और नोएडा में भी है।3500 वर्गफीट में फैले इस विशाल शोरूम में उपभोक्ताओं को आधुनिक और शानदार माहौल मिलेगा। यहां उपभोक्ताओं को गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स के प्रॉडक्ट्स की रेंज में से अपने पसंदीदा इलेक्ट्रिक वाहनों को चुनने का शानदार अवसर और अनुभव मिलेगा। इस शोरूम में समर्पित सर्विस सेंटर्स तो हैं ही, इसके अलावा यह आधुनिक उपकरणों और प्रशिक्षित टेक्नीशियंस से लैस है,
जिससे कार की बिक्री के बाद उपभोक्ताओं को तेजी और प्रभावी तरीके से ऑफ्टर सेल्स सर्विस मिलना सुनिश्चित होता है। संतोष टायर एंड व्हील्स की प्रमुख विशेषता उपभोक्ताओं को वाहनों की खरीद के समय पेमेंट के सभी विकल्प प्रदान करना है। इस शोरूम में सभी मोड से पेमेंट स्वीकार किया जाएगा, जिससे उपभोक्ताओं को काफी सहूलियत होगी।
गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स के सीईओ हैदर खान ने गाजियाबाद में अपनी कंपनी के नए शोरूम के रणनीतिक महत्व पर जोर देते हुए कहा, “हम गाजियाबाद में अपने नए शोरूम का उद्घाटन कर काफी उत्साहित हैं। ये एक रणनीतिक कदम है, जिससे हमारे उपभोक्ताओं की लगातार नई उभरती जरूरतों को पूरा करने की हमारी प्रतिबद्धता की झलक मिलती है। हमारे इलेक्ट्रिक वाहनों को बेहद कारीगरी से शानदार परफॉर्मेंस, आराम और स्थिरता के लिए डिजाइन किया गया है।
यह शोरूम गाजियाबाद और आसपास के क्षेत्रों में आगमन के साधनों को नए सिरे से पारिभाषा गढ़ने के लिए तैयार है। यह विस्तार ना सिर्फ गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है बल्कि पर्यावरण को लेकर सजग समाधान मुहैया करने के हमारे अटूट समर्पण पर भी जोर देती है। यह हमारे ग्राहकों की जिंदगी को संपन्न बनाते हैं और सभी के लिए एक स्वच्छ एवं हरे-भरे भविष्य में योगदान करती हैं।’’
संतोष टायर एंड व्हील्स के मालिक प्रदीप सेठ ने गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ अपनी साझेदारी में गाजियाबाद के लोगों को टॉप इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और सेवाएं प्रदान करने पर उत्साह जताते हुए कहा, “गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ हमारी साझेदारी गाजियाबाद में ट्रांसपोर्टेशन के क्षेत्र में क्रांति लाने के हमारे लक्ष्य से तालमेल रखती है। इसके लिए हम इस क्षेत्र के निवासियों को ट्रांसपोर्ट के आधुनिक साधन और बेमिसाल सेवाएं प्रदान करते हैं। आवागमन के साधनों में स्थिरता और उपभोक्ताओं की संतुष्ट करने की हमारी साझा प्रतिबद्धता ने हमें लगातार आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है। इसी के साथ हमने पर्यावरण के अनुकूल और अधिक प्रभावी भविष्य का मार्ग प्रशस्त किया है।’’
टिप्पणियाँ