इंडस हॉस्पिटल और अक्स फाउंडेशन आयोजित करेगा महिला दिवस पर कार रैली

० आशा पटेल ० 
10 मार्च को आयोजित इस कार रैली में मुख्य अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी , उप मुख्यमंत्री  प्रेम चंद्र बैरवा, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, एवम् डॉक्टर सौम्या गुर्जर उपस्थित रहेंगे /
जयपुर - इंडस जयपुर हॉस्पिटल एवम् एक्स भारत फाऊंडेशन, हरिगढ़ फार्म्स ,दिगंबर जैन सोशल ग्रुप विराट के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में 10 मार्च को आयोजित होने वाली वुमेंस कार् रैली के संदर्भ मे प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया । इंडस जयपुर हॉस्पिटल के परिसर में इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के मुख्य पैनलिस्ट डॉक्टर करन शर्मा (मैनेजिंग डायरेक्टर,
इंडस जयपुर हॉस्पिटल); डॉक्टर रितु चौधरी (ग्रुप सीईओ); डॉक्टर प्रीति अरोड़ा (ऑब्सटेट्रिक एंड गाइनेकोलॉजी); डॉक्टर नीतू राजवंशी (ऑब्सटेट्रिक एंड गाइनेकोलॉजी); अनिता माथुर, फाउंडर एंड डायरेक्टर अक्स भारत फाउंडेशन, दिगंबर जैन सोशल ग्रुप विराट के फाउंडर अध्यक्ष बसंत जैन, सुशील कुमारी प्रेसिडेंट अक्स व अन्य हॉस्पिटल एवम् मेंबर्स उपस्थित रहे ।

 अक्स की फाउंडर अनीता माथुर ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में आयोजित होने वाली वुमेंस कार रैली का यह पांचवा सीजन है एवं इसका प्रमुख उद्देश्य' सेल्फ लव' अपने आप से प्यार करना रखा है, यह कार रैली राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर से रवाना हो कर आगरा रोड पर 52 फिट हनुमान जी के सामने हरिगढ़ फॉर्म्स जाकर समाप्त होगी l

उन्होंने बताया कि रैली में बेस्ट कार डेकोरेशन , बेस्ट स्लोगन, बेस्ट ड्रेस, बेस्ट ग्रुप ड्रेस आदि अनेकों पुरस्कार रखे गए हैं, साथ ही प्रत्येक पार्टिसिपेंट को गिफ्ट वाउचर,डिस्काउंट कूपन आदि अनेकों उपहार दिए जायेंगे ।उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस को सफल बनाने में इंडस जयपुर हॉस्पिटल की मार्केटिंग टीम से डॉक्टर भव्या शर्मा, अरुण सैन, आशीष कुमार यादव,
 जितेन्द्र सैनी एवं सुनिधि चौहान का आभार जताया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर