Jaipur दुनिया की सबसे बड़ी कुरान को देखने वालों का हुजुम

० आशा पटेल ० 
जयपुर | जयपुर के रविन्द्र मंच पर इन दिनों दुनिया की सबसे बड़ी कुरान को देखने वालों का हुजुम लगा हुआ है. हस्तलिखित इस अनूठी कुरान की लंबाई करीब साढ़े 10 फीट है, जबकि इसकी चौड़ाई 7.6 फीट है. इस कुरान का वजन करीब ढाई क्विंटल है और इसे उठाने के लिए 20 से 25 लोगों की मदद लेनी होती है.
दरअसल इन दिनों रविंद्र मंच की हीरक जयंती के अवसर पर 4 दिवसीय के "रंग उत्सव " समारोह में इस कुरान की नुमाइश लगी हुई है |

 जयपुर के रविंद्र रंगमंच पर रंग उत्सव में मुख्य आकर्षण का केंद्र अल्फी कुरान बनी हुई है. यह अल्फी कुरान 32 पेज की है. इसे तैयार करने वाले मोहम्मद शेर खान की ओर से यह दावा किया गया है कि ये दुनिया की सबसे बड़ी हस्तलिखित कुरान है. यह कुरान राजस्थान मौलाना अब्दुल कलाम आजाद अरेबिक पर्शियन रिसर्च इंस्टीट्यूट टोंक की ओर से प्रदर्शित की गई है. और यह बनी भी टोंक में ही है | उन्होंने बताया की 32 पेज की इस कुरान के सभी पन्नों में 41 पंक्तियां हैं, जिनको नस्ख शैली में लिखा गया है.

उन्होंने बताया की यह कुरान पूरे 2 साल में तैयार हुई थी, अल्फी कुरान को साल 2012 से शुरू किया था और 2014 में तैयार किया गया था. 12 लोगों की मेहनत से दो साल में इसे तैयार किया गया था. यह कुरान हैंडमेड पेपर पर बनाई गई है, जिसके हर वर्ग में अलग डिजाइन है. इस कागज की खास बात यह है कि इसे जयपुर के सांगानेर में हेंड मेड तैयार किया गया है और करीब 400 साल तक यह कागज नहीं बिगड़ेगा. अगर इसे ठीक से डिस्प्ले में रखा जाए तो 1000 साल तक इसमें कोई समस्या नहीं आएगी.

उन्होंने बताया की इस कागज पर इस्तेमाल की गई स्याही खास कर जर्मनी से मंगवाई गई थी |इसे बंनाने के लिए 18 सेट जोड़कर ही इतना बड़ा पन्ना बनाया गया है |32 पन्नो यानि 64 पृष्ठों पर लिखी यह पवित्र कुरान के कवर पेज को सुन्दर फूलों से सजाया गया है| जिसके कोनो पर चांदी की नक्काशी की गई है |खास कर हर पन्ने पर फूलों की नक्काशी से यह और भी सुन्दर बन पड़ी है |एक खास बात यह की इस कुरान के पन्ने पन्ने इतने भारी है कि उन्हें खोलने के लिए 3-4 लोगों की जरुरत पड़ती है |

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"