दिल्ली ग्रामोदय अभियान, संवाद के अंतर्गत पंचायत में शामिल हुए प्रशासनिक अधिकारी
० योगेश भट्ट ०
सोलंकी ने कहा कि पालम गांव गोल चक्कर से लेकर ब्रह्म अपार्टमेंट तक बनी नाले की सफाई आज तक नही हो पाई है जिससे आए दिन ओवर फ्लो का खतरा बना रहता है। पालम गांव में दिल्ली जल बोर्ड द्वारा 1962 में डाली गई पाईप लाईन से अभी तक पानी सप्लाई दिया जा रहा है जो कि अब बेकार हो गया है जिन्हे बदलने की सख्त जरूरत है। पालम स्थित शमशान भूमि को जोड़ने वाली सड़क जर्जर है तथा इसका जीर्णोद्धार आवश्यक है।
बीस सूत्री कार्यक्रम के अंतर्गत भूमिहीनों को आबंटित भूमि में मकान बनाने के लिए निगम से नक्शा पास कराने जो कि अनिवार्य नहीं है के नाम पर भ्रष्टाचार एवम अपने पद का दुरुपयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है और साथ ही उपरोक्त विभागो द्वारा बीएसईएस में भी नोटिस भेज इनके बिजली के मीटर लगाने पर रोक लगाई जा रही है जिस पर अंकुश लगाना आवश्यक है।
अनाधिरीकृत कॉलोनियों में नगर निगम द्वारा 2004 से लेकर अब तक बिना मूल भूत सुविधा प्रदान कर इन कालोनियों को जब तक अधिरीकृत न किया जाए, हाउस टैक्स वसूली के लिए लोगों को बाध्य करना कहां तक उचित है। मांग की कि पालम ड्रेन जो डाबड़ी से लेकर आदर्श अपार्टमेंट के पहले तक ढका गया है उसे मधु विहार के पास तक ढकना आवश्यक है। सभा में 360 गांव के प्रधान सुरेंद्र सोलंकी ने सभा की अध्यक्षता की एवम अतिथियों का स्वागत के साथ धन्यवाद ज्ञापित किया।
नई दिल्ली, द्वारका स्थित पोचन पुर गांव में दिल्ली ग्रामोदय अभियान, संवाद का आयोजन डीएम साउथ वेस्ट कार्यालय के द्वारा आयोजित किया गया जिसमे समाज के प्रबुद्ध नागरिक, जनप्रतिनिधि से लेकर आरडब्ल्यूए प्रधान एवम डीएम साउथ वेस्ट डिस्ट्रीक्ट, एसडीएम, द्वारका जैसे प्रशासनिक अधिकारी एवम बाढ़ नियंत्रण तथा बीएसईएस के अधिकारी भी मौजूद थे।
वक्ताओं ने अपने अपने इलाके के विकास के लिए अधिकारियों के सम्मुख कमियों को रखा तथा उसके समाधान करने की मांग की। राष्ट्रीय युवा चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमैन, रणबीर सिंह सोलंकी ने पालम विधान सभा क्षेत्र में कमियों की लंबी फेहरिस्त अधिकारियों के सम्मुख रखी।
सोलंकी ने कहा कि पालम गांव गोल चक्कर से लेकर ब्रह्म अपार्टमेंट तक बनी नाले की सफाई आज तक नही हो पाई है जिससे आए दिन ओवर फ्लो का खतरा बना रहता है। पालम गांव में दिल्ली जल बोर्ड द्वारा 1962 में डाली गई पाईप लाईन से अभी तक पानी सप्लाई दिया जा रहा है जो कि अब बेकार हो गया है जिन्हे बदलने की सख्त जरूरत है। पालम स्थित शमशान भूमि को जोड़ने वाली सड़क जर्जर है तथा इसका जीर्णोद्धार आवश्यक है।
बीस सूत्री कार्यक्रम के अंतर्गत भूमिहीनों को आबंटित भूमि में मकान बनाने के लिए निगम से नक्शा पास कराने जो कि अनिवार्य नहीं है के नाम पर भ्रष्टाचार एवम अपने पद का दुरुपयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है और साथ ही उपरोक्त विभागो द्वारा बीएसईएस में भी नोटिस भेज इनके बिजली के मीटर लगाने पर रोक लगाई जा रही है जिस पर अंकुश लगाना आवश्यक है।
अनाधिरीकृत कॉलोनियों में नगर निगम द्वारा 2004 से लेकर अब तक बिना मूल भूत सुविधा प्रदान कर इन कालोनियों को जब तक अधिरीकृत न किया जाए, हाउस टैक्स वसूली के लिए लोगों को बाध्य करना कहां तक उचित है। मांग की कि पालम ड्रेन जो डाबड़ी से लेकर आदर्श अपार्टमेंट के पहले तक ढका गया है उसे मधु विहार के पास तक ढकना आवश्यक है। सभा में 360 गांव के प्रधान सुरेंद्र सोलंकी ने सभा की अध्यक्षता की एवम अतिथियों का स्वागत के साथ धन्यवाद ज्ञापित किया।
टिप्पणियाँ