एड बाबर मुख़्तार बने ऑल इंडिया सैफी राब्ता कमेटी के नए सदर

० इरफ़ान राही ० 
डासना , उत्तर प्रदेश : होटल कृष्ण सागर डासना गाजियाबाद में ऑल इंडिया सैफी राब्ता कमेटी का वार्षिक अधिवेशन आयोजित किया गया जिसमे कमेटी के आजीवन सदस्यों (लाईफ टाइम मेंबर्स) और सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का आग़ाज़ इक़बाल असद सैफ़ी द्वारा क़ुरआन शरीफ की तिलावत और इरफान राही सैदपुरी द्वारा नबी पाक स० की नात शरीफ़ से हुआ।
मीटिंग का संयोजन मुबीन सैफी, इमरान सैफ़ी और नाज़िम सैफ़ी द्वारा किया गया। मंच से सैफ़ी सरनेम देने वाले सभी मरहूम बुजुर्गों को ख़िराजे अक़ीदत पेश की गई। आए सभी मेहमानों का बैज लगा कर इस्तकबाल किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सैफी रत्न अवार्ड से सम्मानित मास्टर अली शेर सैफी ने की।मुख्य अथिति हाजी मुहम्मद अख्तर सैफी रिटायर्ड DSP रहे। मंच संचालन इरफान राही सैदपुरी ने किया।
सदारती ख़ुत्बा मास्टर अली शेर सैफी ने बड़े जोशो खरोश के साथ पेश किया। एड. सरवर आलम सैफी ने दूर दराज से आए मेहमानों का शायरी अंदाज़ में इस्तकबाल किया। एड. बाबर मुख्तार सैफी ने ऑल इंडिया सैफी राब्ता कमेटी के अब तक गुजरे शानदार सफर पर रोशनी डाली जिसमें सैफ़ी काउंट द्वारा अपन कमेटी को अवार्ड मिलने पर ख़ुशी जताई।
हाजी के के नफीस सैफी साहब ने कमेटी का लेखा जोखा रखा तथा आगामी सत्र में योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुहम्मद अख्तर सैफी रिटायर्ड DSP ने सैफी समाज को कैसे जागरूक किया जाय। इस पर बहुत तफसील में अपने विचार रखे। इसके बाद कार्यवाहक अध्यक्ष मुहम्मद अहमद सैफी साहब ने सैफी समाज के बुजुर्गो को याद किया और उर्दू में अपने तास्सुरात रखे।
सैफ़ी समाज के पोलिटिकल लीडर और सामाजिक कार्यकर्ता अनवार सैफी डासना वालों ने जोशीले अंदाज़ में गोल्डन सैफी डे पर आयोजित किए जाने वाले सैफ़ी दस्तकार मेले की घोषणा की और देश की सभी सैफी तंज़ीमों को इस पर विचार विमर्श के लिए आमंत्रित किया व विशेष फोकस किया उन्होंने कहा कि रा‌ष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव किये जाने का आह्वान किया।
उपरोक्त के अलावा हामिद अली सैफी ,प्रधान कल्लू खान ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर कवि पत्रकार इरफ़ान राही सैदपुरी सैफ़ी ने तरन्नुम में एक सैफी गीत पेश किया। लंच के बाद ऑल इंडिया सैफी राब्ता कमेटी के सदर जावेद सईद सैफी द्वारा स्वास्थ कारणों से दिए गए इस्तीफे के कारण नए अध्यक्ष के लिए एड. बाबर मुख्तार सैफी साहब को सर्व सम्मति से अध्यक्ष चुना गया।
नए चुने गए अध्यक्ष द्वारा नई कार्यकारणी का गठन किया गया जिसमें सभी पदाधिकारियों को व लाइफ मेंबर्स को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में दूर दराज से आए मेहमान सदस्य गण अब्दुल सत्तार सैफी फरीदाबाद से,मुहम्मद इलियास सैफी, मुहम्मद इस्लाम सैफी,नूरुद्दीन सैफी अलीगढ़ से,

अकरम सैफी,अनीस सैफी गोल्ड अमरोहा से, डा. नबाब अतराड़ा, हसमुद्दीन सैफी मेरठ से, मुहम्मद अख्तर सैफी, मुहम्मद हनीफ सैफी , शमीम सैफी मुरादाबाद से, पत्रकार जान मुहम्मद सैफी, सलीमुद्दीन सैफी,नेता शमशुद्दीन सैफी ,सलीम सैफी जहांगीरपुरी ,मुनव्वर सैफी दिल्ली से,निजामुद्दीन हापुड़ से ,नेता सलीमुद्दीन ढिकरी धौलाना से आदि शामिल रहे। अंत में कार्यक्रम के संयोजक जनाब मोबीन अहमद सैफी,मुहम्मद इमरान सैफी और नाज़िम हुसैन सैफी ने सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया और कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की। इस अवसर पर मास्टर अली शेर सैफी साहब ने सभी मेहमानों को पांच किताबों का एक सेट रिटर्न गिफ्ट के रुप में दिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"