कूल फैंस ने दिल्ली के मार्केट में बिजली की बचत करने वाले नए पंखे, डेजर्ट कूलर उतारे

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली : देश के सबसे बड़े आरओ प्यूरिफायर्स ब्रैंड के हाउस की ओर से दिल्ली में कूल के नए स्मार्ट और स्टाइलिश पंखे लॉन्च किए गए। ये पंखे बीएलडीसी टेक्नोलॉजी का उपयोग कर बनाए जाते हैं। ये पंखे न केवल खूबसूरत और स्टाइलिश हैं, बल्कि बिजली की खपत पर 65 फीसदी की बचत का ऑफर देते हैं।

कूल फैंस ने अपने प्रॉडक्ट्स की श्रृंखला का विस्तार करते हुए बिजली की बचत करने वाले पंखों के कई मॉडल लॉन्च किए हैं। दिल्ली में नई रेंज के पंखों की नए रिटेलर्स के पास उपलब्धता बढ़ाई गई है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग तक ये पंखे पहुंच सकें। इस रणनीतिक विस्तार के साथ कूल का उद्देश्य बिजली की बचत करने वाले नए सीलिंग फैन्स लॉन्च कर बाजार में अपनी स्थिति को मजबूत करना है।

अपने नए आविष्कार के तहत कूल ने बीएलडीसी टेक्नोलॉजी पर बेस्ड नेक्स - जेन का डेजर्ट कूलर फैन लॉन्च किया है, जिसे कूल एक्सज़ैल कहा जाता है। जमीन के सहारे खड़ा रहने वाला ये डेजर्ट कूलर कम फैन अल्ट्रासोनिक पानी की तरंगों की धुंध को हवा में बिखेर देता है, जिससे कमरे का तापमान 5 डिग्री सेल्यिसस तक कम हो जाता है। वाइब्रेशन और कंपन के फीचर के साथ इसमें 12 घंटे तक चलने वाला इंटरनल वॉटर टैंक भी फिट है। यह आपके घर के तेज आवाज करने वाले भारी पारंपरिक डेजर्ट कूलर को बदलने के लिए आदर्श विकल्प हो सकता है। इसकी लॉन्चिंग प्राइस सिर्फ 8990 रुपये रखी गई है।

कूल ने भारत के पहले 100 फीसदी मेड इन इंडिया बीएलडीसी वॉल और पेडेस्टल रेंज के फैंस लॉन्च किए हैं। ये नए वॉल और पेडेस्टल फैंस बिजली की 65 फीसदी बचत ऑफर करते हैं और कम शोर के साथ चलते हैं। कूल इंस्पाइरा सीरीज के टीपीडब्ल्यू रेंज के पंखे पांच ब्लेड के होते हैं। यह दोहरे कंट्रोल ऑप्शन, टचस्क्रीन और रिमोट से संचालित होने के विकल्प के साथ मिलते हैं।

 इन पंखों का एक और उल्लेखनीय फीचर इनका इलेक्ट्रॉनिक स्विंग कंट्रोल है। ये बहुत जरूरी फीचर है। इससे पंखे को आसानी से स्विच ऑन या स्विच ऑफ किया जा सकता है। एक बटन से पंखे को चारों दिशाओं में घुमाया जा सका है और इसका घूमना रोका जा सकता है। कूल इंस्पिरा फैंस का लॉन्चिंग 3999 रुपये के बेहद कम और आकर्षक दाम पर की गई है।

इसके लावा कूल की गैलेक्सीज सीरीज भी लॉन्च की गई है। यह बड़े कमरों में पंखे की जरूरत को पूरा करते हैं। इस सीरीज के पंखे 55 इंच से 68 इंच के व्यास में उपलब्ध हैं। ये बिना किसी शोर के 100 आरपीएम पर चलते हैं। यह 280 सीएमएम की रफ्तार से पूरे कमरे में हवा बिखेरते हैं। स्मार्ट टेक्नोलॉजी से लैस ये पंखे आईओटी सक्षम है। इससे इन पंखों को मोबाइल फोन से या अमेजन एलेक्सा या गूगल होम डिवाइसेज से आसानी से चलाने की सुविधा मिलती है। इसके अलावा इन नए पंखों में नीचे लाइट लगी होती है। यह तरह-तरह के रंगों में आते हैं। प्रीमियम कूल गैलेक्सीज की रेंज 13,990 रुपये से शुरू होती है।

अपने घरों के लिए स्टाइलिश पंखे चाहने वाले, लेकिन कीमतों को लेकर बेहद सजग उपभोक्ताओं के लिए कंपनी ने सीलिंग फैंस की नई कूल आर्कटिस सीरीज लॉन्च की है। चिकनी सतह वाले इन स्लिम पंखों में कॉम्पेक्ट मोटर लगी होती है और यह तरह-तरह के रंगों में आते हैं। कूल आर्कटिस सीरीज के पंखों की रेंज केवल 2699 रुपये से शुरू होती है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर