मूर्धन्य पत्रकार व दैनिक राजस्थान पत्रिका के संस्थापक कर्पूर चंद कुलिश के जन्मदिन पर सेमिनार
० आशा पटेल ०
जयपुर - राजस्थान के मूर्धन्य साहित्यकार, कवि एवं पत्रकार , राज्य के प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र राजस्थान पत्रिका के संस्थापक कर्पूर चंद्र कुलिश के जन्म दिवस पर राजस्थान पत्रिका द्वारा राजस्थान विश्वविद्यालय के लाइफ लॉन्ग लर्निंग विभाग के सभागार में "जानिए कुलिश जी का विजन युवाओं के लिए प्रेरणादायी" विषय को लेकर एक सेमिनार का आयोजन किया गया,राजस्थान विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर अल्पना कटेजा ने इस सेमिनार की अध्यक्षता की, कुलपति का इस अवसर पर अभिनंदन भी किया गया, राजस्थान पत्रिका के स्टेट हेड अमित बाजपेई कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे, राजस्थान पत्रिका के चीफ रिपोर्टर विकास जैन ने इस अवसर पर कुलिस जी के संघर्ष पूर्ण जीवन और पत्रकारिता, एवं समाज सेवा के क्षेत्र में दिए गए उनके अद्भुत योगदान की विस्तार से जानकारी दी,जनसंपर्क अधिकारी डॉ भूपेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान पत्रिका द्वारा राजस्थान विश्वविद्यालय के विकास में दिए गए योगदान की विस्तार से जानकारी दी, लाइफ लोंग लर्निंग विभाग निदेशक प्रोफेसर प्रकाश शर्मा, राजस्थान कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर विनोद शर्मा ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखें, सिंडिकेट सदस्य प्रोफेसर अरविंद विक्रम सिंह सहित अनेक वरिष्ठ शिक्षक , विश्वविद्यालय के छात्र एवं छात्राएं, व मीडिया से जुड़े प्रतिनिधि इस अवसर पर उपस्थित थे .
टिप्पणियाँ