सीएमए जयपुर चैप्टर के दीक्षांत समारोह में गोल्ड व सिलवर मेडल से किया सम्मानित
जयपुर | दी इन्स्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउन्टेन्ट्स ऑफ इंडिया के जयपुर चैप्टर द्वारा संस्थान परिसर में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में चैप्टर के चेयरमैन सीएमए हरेन्द्र कुमार पारीक ने सभी आगन्तुकों का अभिवादन किया | समारोह में मुख्य अतिथी सीएमए एम.सी. बंसल, सीनियर एक्सिक्यूटिव डायरेक्टर (वित्त) एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड व सीएमए राकेश यादव, वाइस चेयरमैन, एनआईआरसी ने सीएमए फाइनल परीक्षा उर्तीण कर आए 102 विद्यार्थियों को प्री प्लेसमेंट ट्रेनिंग का प्रमाण पत्र और मेमेटों प्रदान कर सम्मानित किया |
दिसम्बर 2023 में आयोजित सीएमए की परीक्षा उर्तीण कर देशभर से 8 राज्यों से आये 102 प्रतिभागियों के लिए आयोजित प्री प्लेसमेंट ट्रेनिंग में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों द्वारा व्यवहारिक ज्ञान और उद्योगों में सीएमए की भूमिका के बारे में वास्तविक परिस्थितियों की जानकारी दी गई। साथ ही ग्रुप डिसकशन, पीपीटी प्रजेन्टेशन व मॉक इन्टरव्यू आदि प्रोग्रामों का भी आयोजन किया गया
व इसमें श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालो को गोल्ड व सिलवर मेडल से सम्मानित किया गया। समारोह में चैप्टर मैनेजमेंट कमेटी से सैक्रेटरी सीएमए डा. दीपक कुमार खण्डेलवाल, कोषाध्यक्ष सीएमए दीप्तांशू पारीक, कार्यकारिणी सदस्य संदीप चौहान, गोविन्द शर्मा व वर्तिका ताडी उपस्थित रहे l
टिप्पणियाँ