सीएमए जयपुर चैप्टर को मिला "बैस्ट चैप्टर अवार्ड"
० आशा पटेल ०
एनआईआरसी के वाइस चेयरमैन व जयपुर चैप्टर के पूर्व चेयरमैन सीएमए राकेश यादव ने यह उपलब्धि हासिल करने का श्रेय प्रबंध कमेटी के सभी सदस्यों, स्टाफ और चैप्टर के सम्मानीय सदस्यों के अथक प्रयासों को दिया। गोरतलब रहे कि कुछ दिनों पूर्व ही जयपुर चैप्टर को उत्तर भारत रीजनल काउन्सिल द्वारा भी बैस्ट चैप्टर अवार्ड से सम्मानित किया गया था |
जयपुर | दी इन्स्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउन्टेन्ट्स ऑफ इंडिया के द्वारा इन्दौर में आयोजित नेशनल चैप्टर्स मीट में सीएमए जयपुर चैप्टर को वर्ष 2022-23 के लिए केटेगरी ए चैप्टर मे बैस्ट चैप्टर अवार्ड से सम्मानित किया गया| चैप्टर की ओर से चेयरमैन सीएमए हरेन्द्र कुमार पारीक एवं एनआईआरसी के वाइस चेयरमैन सीएमए राकेश यादव ने यह पुरस्कार प्राप्त किया। चैप्टर के चेयरमैन सीएमए हरेन्द्र कुमार पारीक ने बताया कि सीएमए स्टूडेन्ट, मेम्बर व प्रोफेशन के लिए विभिन्न क्षेत्रों में जैसे कि कैरियर काउंसलिंग प्रशिक्षण कक्षाएं,
मोटीवेशनल सेमीनार, इन्डस्ट्री विजिट, कैम्पस प्लेसमेंट, मेम्बर सेमिनार एवं बेहतर परीक्षा परिणाम आदि विविध गतिविधियों व साथ ही सदस्यों के तकनीकी ज्ञान में अभिवृद्धि और स्वास्थ्य जागरूकता के उद्देश्य से विभिन्न वेबीनार व सेमीनार आदि सराहनीय कार्यों के लिए जयपुर चैप्टर को बैस्ट चैप्टर अवार्ड से सम्मानित किया गया |
एनआईआरसी के वाइस चेयरमैन व जयपुर चैप्टर के पूर्व चेयरमैन सीएमए राकेश यादव ने यह उपलब्धि हासिल करने का श्रेय प्रबंध कमेटी के सभी सदस्यों, स्टाफ और चैप्टर के सम्मानीय सदस्यों के अथक प्रयासों को दिया। गोरतलब रहे कि कुछ दिनों पूर्व ही जयपुर चैप्टर को उत्तर भारत रीजनल काउन्सिल द्वारा भी बैस्ट चैप्टर अवार्ड से सम्मानित किया गया था |
टिप्पणियाँ