गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स इब्लू फियो एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर को जल्द लॉन्च करेगा


० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली : गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर इब्लू फियो एक्स के आगामी लॉन्च की घोषणा करके उत्साहित है। कंपनी पर्यावरण को स्वच्छ रखने वाले आवागमन के प्रभावी साधन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स अपने नए इब्लू फियो एक्स के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर के मार्केट में बड़ा बदलाव लाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

इब्लू फियो एक्स को बेजोड़ परफॉर्मेंस और आराम के साथ यूजर्स को स्टाइलिश अंदाज प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। इस स्कूटर में 2.36 किलोवॉट ली-ऑयन की बैटरी है। इब्लू फियो एक्स पीक पर 110 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। स्कूटर पर सवारियों को मजेदार तरीके से राइडिंग का मजा लेने के लिए यह प्रभावी ताकत देता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में तीन ड्राइविंग मोड, इकोनॉमी, नॉर्मल और पावर हैं। राइडर अपनी ड्राइविंग स्टाइल के लिहाज से अपनी पसंद का ड्राइविंग मोड चुन सकते हैं। 

इस स्कूटर को एक बार चार्ज करने के बाद यह आराम से 110 किमी तक चलता है। इसमें रिजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम भी है, जिससे बैटरी पर कम दबाव पड़ता है और स्कूटर की ड्राइविंग रेंज भी बढ़ती है।
गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स के सीईओ हैदर खान ने अपनी बात रखते हुए कहा, “हम अपनी प्रोडक्‍ट रेंज में अपने नए संकलन, इब्लू फियो एक्स को पेश करते हुए बेहद उत्‍साहित हैं। इब्लू फियो के अपने उपभोक्ताओं से हासिल बेशकीमती फीडबैक पर सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद हम मार्केट में ऐसा प्रॉडक्ट लॉन्च करने में काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं, जो हमारे ग्राहकों की इच्छाओं और आकांक्षाओं को पूरा करे।’’

इब्लू फियो एक्स स्कूटर राइडिंग का बेजोड़ अनुभव देने के लिए कई नए फीचर्स के साथ आता है। इसमें सामान रखने की काफी जगह के साथ यूजर्स के आराम का काफी ध्यान रखा गया है। इससे इस स्कूटर की स्थिरता प्रदान करने की खूबी में और निखार आया है। फियो एक्स में “एक्स” एक्सट्रा का प्रतीक है। यह स्कूटर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के क्षेत्र में कंपनी की लंबी छलांग का प्रतिनिधित्व करता है। यह स्कूटर राइडर्स को न केवल दमदार परफॉर्मेंस देगा, बल्कि उन्हें एक नए लेवल का आराम और सुविधा भी प्रदान करता है।

हमें पूरा विश्वास है कि स्कूटर के आधुनिक फीचर्स और आकर्षक बनावट के साथ इब्लू फियो एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटरों के लिए नए मानक स्थापित करेगा। इब्लू फियो एक्स शहरी परिवहन के क्षेत्र में क्रांति लाने के लिए बिल्कुल तैयार है। अगर स्कूटर की लंबाई-चौड़ाई की बात की जाए तो स्कूटर की लंबाई ठोस रूप से 1850 एमएम है। यह 1140 एमएम की लंबाई वाले लंबे कद के यात्रियों के लिए बिल्कुल परफेक्ट है। इसका व्हील बेस 1345 एमएम का है, 170 एमएम की ग्राउंड क्लियरेंस के साथ इब्लू फियो एक्स सड़कों पर आने वाले गड्ढों और ऊंची नीची सड़कों से बखूबी निपटकर बेहद शान से चलता है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर