जेकेके के शिल्पग्राम में तीन दिवसीय शक्ति वंदन कार्यक्रम
० आशा पटेल ०
जयपुर। नगर निगम ग्रेटर की ओर से जवाहर कला केन्द्र के शिल्पग्राम में आयोजित किये जा रहे तीन दिवसीय शक्ति वंदन कार्यक्रम के दूसरे दिन महिलाओं से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर टाॅक शो आयोजित किये गये। जिसमें चैंज मेकर द रियल वुमन सत्र में फैशन डिजाइनर रूमा देवी, आर्च इन्टियूट ऑफ़ फैशन डिजाईनिग की फाउन्डर डायरेक्टर अर्चना सुराणा एवं भारत की पहली ट्रांसजेडर नूर शेखावत जिनका जन्म प्रमाण पत्र नगर निगम ग्रेटर जयपुर द्वारा जारी किया गया।
फैशन डिजाइनर रूमा देवी ने मोदी के नाम चिट्ठी लिखी तथा सेल्फी पाॅइन्ट पर सेल्फी भी ली। चैंज मेकर द रियल वुमन सत्र में उन्होंने अपने जीवन के अनुभव सुनाये। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से मैने जीवन की विपरित परिस्थतियों में हार नहीं मानी उसी प्रकार हर महिला को हिम्मत से आगे बढ़ना चाहिए। रूमा देवी ने बताया कि उन्होंने कपड़े का बैग बनाने से अपना काम शुरू किया था इसके बाद वह एक एनजीओ से जुड़ी उसके बाद हावर्ड यूनिवर्सिटी तक का सफर तय किया। उन्होंने बताया कि मेरे हुनर ने मेरी किस्मत बदली और मैं फैशन डिजाईनर बन गई ।
कार्यक्रम में युग परिवर्तन की आधारशिला नारी शक्ति वंदन पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल एवं अनिला चोरड़िया ने भी महिलाओं के सशक्तिकरण पर अपने विचार रखे। इसके साथ ही नगर निगम ग्रेटर की स्वच्छता ब्रांड एम्बेसेडर जयश्री पेरिवाल ने भी सत्र के दौरान कहा कि जयपुर अपनी संस्कृति और विरासत के लिये प्रसिद्ध है और इसे अब स्वच्छ और सुन्दर बनाना है। जिससे लोग इसे स्वच्छ शहर के रूप में भी जाने।मेयर डाॅ. सौम्या ने इस अवसर पर कहा कि स्वच्छता का पाठ प्राथमिक शिक्षा में शामिल किया जाना चाहिए। स्वच्छता एक महान कार्य है और यह हर नागरिक का नैतिक दायित्व भी है।
कार्यक्रम में 9 साल तक की कन्याओं का पूजन किया गया तथा मातृ-पितृ पूजन भी किया गया।डाॅ. सौम्या ने बताया कि यह आयोजन महिलाओं के लिए महिलाओं द्वारा किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देष्य महिलाओं को सशक्त कर समृद्ध समाज का निर्माण करना है। महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा, स्वास्थ्य, समृद्धि एवं सशक्तिकरण को दृष्टिगत रखते हुए शक्ति वन्दन कार्यक्रम के तहत प्रदर्शनी एवं टाॅक शो का आयोजन किया जा रहा है। प्रदर्शनी में मुख्य आकर्षण का केन्द्र 9 सेगमेन्ट है
जयपुर। नगर निगम ग्रेटर की ओर से जवाहर कला केन्द्र के शिल्पग्राम में आयोजित किये जा रहे तीन दिवसीय शक्ति वंदन कार्यक्रम के दूसरे दिन महिलाओं से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर टाॅक शो आयोजित किये गये। जिसमें चैंज मेकर द रियल वुमन सत्र में फैशन डिजाइनर रूमा देवी, आर्च इन्टियूट ऑफ़ फैशन डिजाईनिग की फाउन्डर डायरेक्टर अर्चना सुराणा एवं भारत की पहली ट्रांसजेडर नूर शेखावत जिनका जन्म प्रमाण पत्र नगर निगम ग्रेटर जयपुर द्वारा जारी किया गया।
इसके साथ ही युग परिवर्तन की आधार शिला सत्र में पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल, अनिला चोरड़िया व अपूर्वा सिंह रही। इसके साथ ही शिक्षाविद् एवं नगर निगम ग्रेटर स्वच्छता ब्रांड एम्बेसेडर जयश्री पेरिवाल ने भी सत्र को सम्बोधित किया। उन्होंने चूड़ी वाले के पास बैठकर चूड़ी भी बनाई। इसके साथ ही महापौर ने स्टाॅल विजिट कर स्टाॅल की प्रत्येक महिला से बात की और उसे प्रोत्साहित किया। उन्होंने मिलेट्स की स्टाॅल पर बाजरे के केक का स्वाद भी चखा।
फैशन डिजाइनर रूमा देवी ने मोदी के नाम चिट्ठी लिखी तथा सेल्फी पाॅइन्ट पर सेल्फी भी ली। चैंज मेकर द रियल वुमन सत्र में उन्होंने अपने जीवन के अनुभव सुनाये। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से मैने जीवन की विपरित परिस्थतियों में हार नहीं मानी उसी प्रकार हर महिला को हिम्मत से आगे बढ़ना चाहिए। रूमा देवी ने बताया कि उन्होंने कपड़े का बैग बनाने से अपना काम शुरू किया था इसके बाद वह एक एनजीओ से जुड़ी उसके बाद हावर्ड यूनिवर्सिटी तक का सफर तय किया। उन्होंने बताया कि मेरे हुनर ने मेरी किस्मत बदली और मैं फैशन डिजाईनर बन गई ।
कार्यक्रम में युग परिवर्तन की आधारशिला नारी शक्ति वंदन पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल एवं अनिला चोरड़िया ने भी महिलाओं के सशक्तिकरण पर अपने विचार रखे। इसके साथ ही नगर निगम ग्रेटर की स्वच्छता ब्रांड एम्बेसेडर जयश्री पेरिवाल ने भी सत्र के दौरान कहा कि जयपुर अपनी संस्कृति और विरासत के लिये प्रसिद्ध है और इसे अब स्वच्छ और सुन्दर बनाना है। जिससे लोग इसे स्वच्छ शहर के रूप में भी जाने।मेयर डाॅ. सौम्या ने इस अवसर पर कहा कि स्वच्छता का पाठ प्राथमिक शिक्षा में शामिल किया जाना चाहिए। स्वच्छता एक महान कार्य है और यह हर नागरिक का नैतिक दायित्व भी है।
कार्यक्रम में 9 साल तक की कन्याओं का पूजन किया गया तथा मातृ-पितृ पूजन भी किया गया।डाॅ. सौम्या ने बताया कि यह आयोजन महिलाओं के लिए महिलाओं द्वारा किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देष्य महिलाओं को सशक्त कर समृद्ध समाज का निर्माण करना है। महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा, स्वास्थ्य, समृद्धि एवं सशक्तिकरण को दृष्टिगत रखते हुए शक्ति वन्दन कार्यक्रम के तहत प्रदर्शनी एवं टाॅक शो का आयोजन किया जा रहा है। प्रदर्शनी में मुख्य आकर्षण का केन्द्र 9 सेगमेन्ट है
जिसके अन्तर्गत सृजन, श्रीअन्नम्, वस्त्रम्, सौन्दर्यम्, हरितम्, स्वच्छ भारत, रत्नम् ,वेस्ट टु वेल्थ, संस्कृति प्रदर्शीत किये जा रहे है। बिना कैफिन वाली खजूर की गुटलियों से बनी प्राकृतिक व ओरगेनिक काॅफी आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है।
टिप्पणियाँ