जयपुर शहर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा ने युवा वर्ग से माँगा सहयोग
० आशा पटेल ०
जयपुर ,| कांग्रेस युवा प्रत्याशी सुनील शर्मा ने युवा वर्ग से सहयोग माँगा ! जयपुर शहर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा ने युवाओ से आव्हान किया वो समावेशी और खुशहाल भारत के निर्माण के लिए आगे आए और नये भारत के निर्माण में अपना योगदान दें । सुनील शर्मा अपने कार्यालय पर जयपुर शहर अध्यक्ष आर.आर. तिवारी की अध्यक्षता में हुई पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं की सभा को संबोधित कर रहे थे।
जयपुर ,| कांग्रेस युवा प्रत्याशी सुनील शर्मा ने युवा वर्ग से सहयोग माँगा ! जयपुर शहर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा ने युवाओ से आव्हान किया वो समावेशी और खुशहाल भारत के निर्माण के लिए आगे आए और नये भारत के निर्माण में अपना योगदान दें । सुनील शर्मा अपने कार्यालय पर जयपुर शहर अध्यक्ष आर.आर. तिवारी की अध्यक्षता में हुई पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं की सभा को संबोधित कर रहे थे।
इसके साथ शर्मा ने हवामहल विधानसभा के पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं की मीटिंग भी ली जिसमें चुनावी रणनीति को लेकर स्थानीय कार्यकर्ताओं का फीड बैक लिया। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि मैं और मेरा परिवार पिछले 40 वर्षों से कांग्रेस पार्टी की सेवा करता आया है मेरे बड़े भाई सुरेश शर्मा लंबे समय तक जयपुर शहर के अध्यक्ष रह चुके हैं
शर्मा ने कहा कि मैं आप सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एवं जयपुर के आम जनता को विश्वास दिलाता हूं कि जयपुर के गौरव को चार चांद लगाते हुए जयपुर के ऐतिहासिक विकास पर कार्य करूंगा। दोपहर बाद शर्मा का सी-स्कीम में वाल्मीकि समाज के प्रतिनिधि समूहों ने स्वागत किया। शर्मा ने मालवीय नगर में राजस्थान ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित होली स्नेह मिलन समारोह सहित जयपुर में विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में भी भाग लिया।
टिप्पणियाँ