कांग्रेस पार्टी के बैंक खाते फ्रीज कर दिये गये ताकि वह चुनाव ना लड़ सके

० संवाददाता द्वारा ० 
जयपुर । देश में मोदी सरकार के गठन के पश्चात् एक के बाद एक प्रहार लोकतंत्र को कमजोर करने के लिये किये जा रहे हैं, केन्द्र सरकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग कर विपक्षी पार्टियों पर प्रहार कर रही है। वर्ष 2016 में उत्तर प्रदेश के चुनावों से ऐन पहले 8 नवम्बर, 2016 को अचानक देश में नोटबंदी लागू की गई । यह नोटबंदी देश के फायदे के लिये नहीं थी, बल्कि उत्तर प्रदेश में भाजपा कैसे चुनाव जीते उसके लिये की गई थी । 
यह शुरूआत हुई इसके पश्चात् आज देश के प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी जिसने देश की आजादी में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और जिस पार्टी के महान् नेताओं का त्याग, तपस्या और बलिदान का इतिहास रहा है, उस पार्टी के बैंक खाते फ्रीज कर दिये गये हैं तथा चुनाव ना लड़ सके ऐसा प्रयास किया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी ने लगभग 100 करोड़ रूपये जो डोनेट फॉर देश और डोनेट फॉर न्याय अभियान के लिये चंदा जुटाया उसे भी फ्रीज कर देना, अन्य विपक्षी दल गठबंधन ना करें इसके लिये डराना और यदि गठबंधन करे तो दिल्ली के मुख्यमंत्री की भांति जेल में डाल देना, भाजपा का लोकतांत्रिक परम्पराओं पर प्रहार है ।
 राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  गोविन्द सिंह डोटासरा ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर पर आयोजित सम्बोधत करते हुये व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि यह सब परिस्थितियां तो ऐसे वक्त उत्पन्न हो रही है जब माननीय उच्चतम न्यायालय ने केन्द्र सरकार की इलेक्टोरल बाण्ड के माध्यम से राजनैतिक चंदा लेने को गैर कानूनी करार दिया गया है। उन्होंने कहा कि इलेक्टोरल बॉण्ड को गैर कानूनी घोषित होने से इस माध्यम से लिया गया चंदा भी गैर कानूनी है, दूसरी ओर आम जनता से जुटाये गये चंदे को बैंक खाता फ्रीज करके इस्तेमाल करने से कांग्रेस को रोका जा रहा है,

 जबकि भाजपा गैर कानूनी इलेक्टोरल बॉण्ड के माध्यम से प्राप्त चंदे का इस्तेमाल चुनाव लड़ने के लिये कर रही है । उन्होंने कहा कि सर्वविदित है कि ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई की रेड डालकर इलेक्टोरल बॉण्ड के माध्यम से चंदा भाजपा ने लिया है और इस पैसे इकतरफा चुनाव भाजपा लड़ना चाहती है। उन्होंने कहा कि इन्हीं सब हथकण्डों के माध्यम से प्रधानमंत्री देश में 400 पार सीट लाने की बात कह रहे हैं । उन्होंने कहा कि यदि इन्हीं हथकण्डों से भाजपा को चुनाव लड़ना है तो संसद की सभी सीटें भाजपा ले लें, चुनाव की क्या आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि राजस्थान का उदाहरण सामने है, कांग्रेस में शामिल होने वाले नेताओं को भाजपा द्वारा यह कहा जा रहा है 

कि प्रदेश की सभी सीटें जीतने के पश्चात् शामिल होने वाले नेताओं को नुकसान उठाना पड़ेगा, इस तरह की भाषा लोकतंत्र की सिद्धांतों के विपरीत है । उन्होंने कहा कि वर्ष 2017-18 के एक मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी के सभी खाते फ्रीज कर देना किसी भी प्रकार से जायज नहीं ठहराया जा सकता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के खातों से पैसे निकाल लेना तो पूर्णतया ही गलत है। उन्होंने कहा कि आज ऐन चुनाव के समय कांग्रेस पार्टी के बैंक खातों को फ्रीज करना किसी भी प्रकार से जायज नहीं ठहराया जा सकता, क्योंकि यदि चुनाव पश्चात् कांग्रेस के पक्ष में फैसला आयेगा तो क्या चुनाव में होने वाले नुकसान की भरपाई हो सकेगी या प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी पुन: चुनाव कराकर बराबरी से लड़ने का मौका देंगे ।

 उन्होंने कहा कि कभी नोटबंदी, कभी पुलवामा, कभी कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज करना, कभी इलेक्टोरल बॉण्ड के माध्यम से चंदा लेकर स्केम कर मोदी सरकार ने देश में अराजकता का माहौल बना दिया है । उन्होंने कहा कि इस हिटलरशाही व तानाशाही के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी देश पर राज करना चाहते हैं जो कि लोकतंत्र में सहन करने योग्य नहीं है। उन्होंने कहा कि आज देश की अव्यवस्थाओं को लेकर देश का बुद्धिजीवी वर्ग चर्चा कर रहा है एवं सभी देशवासी चिंतित हैं । 

उन्होंने कहा कि भाजपा में भी 50 प्रतिशत से अधिक लोग आज तरह के देश के माहौल से चिंतित हैं एवं असहमति रखते हैं । उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा दूसरे दलों को तोड़ने का काम केवल चुनावी माहौल बनाने के लिये किया जा रहा है जबकि जो भाजपा में शामिल हो रहे हैं उन्हें कुछ भी नहीं मिलेगा । उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की जनता त्रस्त है और मुख्यमंत्री राजस्थान स्वयं की तारीफ कर रहे हैं जबकि वास्तविकता यह है कि लोगों को ईलाज नहीं मिल रहा है, अस्पतालों के सामने लोगों की कतारें लग रही है, जनकल्याणकारी योजनायें ठण्डे बस्ते में डाल दी गई है, अंग्रेजी माध्यम स्कूल बंद किये जा रहे हैं 

और युवा वर्ग अपनी शिक्षा को लेकर चिंतित है । उन्होंने कहा कि भाजपा केवल झूठ पर झूठ परोस रही है, काम कुछ नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज देश में अराजकता का माहौल चल रहा है जिसमें विपक्ष को डराया धमकाया और परेशान किया जा रहा है ताकि विरोधी आत्मसमर्पण कर दें कि देश में एक ही राजा है, यह सम्भव नहीं है। उन्होंने कहा कि एक तरफ कांग्रेस के खाते फ्रीज कर दिये गये हैं और दूसरी ओर असंवैधानिक इलेक्टोरल बॉण्ड स्कीम के माध्यम से एकत्रित चंदे की राशि से 

भाजपा चुनाव लड़ रही है, जबकि कांग्रेस के खातों में समस्त राशि आम जनता से कानूनी रूप से एकत्रित धन है, उसे इस्तेमाल करने से कांग्रेस को रोका जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा किसी भी प्रकार से येन-केन प्रकारेण विपक्षी दलों को चुनावों से लड़ने व अपनी बात रखने से रोकने का प्रयास कर रही है, जो कि लोकतंत्र के सिद्धांतों के विपरीत है, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि भाजपा स्वयं को चुनाव जीता हुआ घोषित करना चाहती है ।

 पूर्व मुख्यमंत्री  अशोक गहलोत ने सम्बोधित करते हुये कहा कि इनकम टैक्स विभाग द्वारा मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज करने के मुद्दे पर कल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता  राहुल गाँधी तथा कांग्रेस सीपीपी चेयरपर्सन  सोनिया गाँधी ने प्रेस के समक्ष अपनी बात रखी, महत्वपूर्ण यह है कि लम्बे समय बाद सोनिया गाँधी प्रेस के समक्ष उपस्थित हुई जो इस विषय की गम्भीरता को दर्शाता है । उन्होंने कहा कि आज गाँव-गाँव तक आधार कार्ड से लोगों के बैंक खाते खुले हैं 

और सभी देशवासी इन बैंक खातों के माध्यम से अपनी आजीविका चलाते हैं । उन्होंने कहा कि यदि किसी उद्योगपति अथवा किसी परिवार का खाता फ्रीज हो जाये तो उसे अनगिनत समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि बिना किसी कारण के कांग्रेस पार्टी के बैंक खातों को फ्रीज करने का मुद्दा केन्द्र की भाजपा सरकार को ले डूबेगा । उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स का भी कानून है तथा उन कानूनों के तहत् ही कार्यवाही की जाती है । उन्होंने कहा कि वर्ष 2017-18 में इनकम टैक्स एसेसमेंट हुआ, उसमें 199 करोड़ रूपये का चंदा कांग्रेस पार्टी को मिला था ।

 उन्होंने कहा कि उसमें से 14.49 लाख रूपये नकद आये थे । उन्होंने कहा कि पहले कानून था कि 20 हजार रूपये तक नकद चंदा दिया जा सकता है, वह कानून बदलकर सीमा दो हजार रूपये हो गई, किन्तु जानकारी के अभाव में लोगों ने नकद राशि बैंकों में जमा करवा दी जो कि 199 करोड़ रूपये से मात्र 14.49 लाख रूपये है। उन्होंने कहा कि जो लोगों जमा करवाये वह दो हजार की सीमा से पार हो गये, जो जानकारी के अभाव में जमा हुये, सिर्फ इसी कारण से कांग्रेस पार्टी के बैंक खाते फ्रीज कर दिये गये। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा इस पर कानूनी प्रावधानों के अनुसार पेनल्टी लग सकती थी, किन्तु आज आयकर विभाग ने कांग्रेस के 285 करोड़ रूपये फ्रीज कर दिये ।

 उन्होंने कहा कि इन खातों में युवा कांग्रेस, एनएसयूआई और कांग्रेस के खाते शामिल हैं जिसमें आमजन से चंदा प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायकों, सांसदों ने चंदा दिया, कांग्रेस के 138 वर्ष पूर्ण होने पर चंदा दिया, राहुल गाँधी की 6700 किमी की न्याय यात्रा के लिये चंदा दिया जिसमें उन्होंने स्वयं 670000 रूपये चंदा दिया था, इस प्रकार जमा राशि को भी फ्रीज कर दिया गया है । उन्होंने कहा कि यह पैसा आमजन के चंदे का था इण्डस्ट्री का पैसा नहीं था इसको फ्रीज करना सबसे बड़ा अपराध है। उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स विभाग ने एक कदम और आगे बढ़ते हुये इस राशि में से 115 करोड़ रूपये निकाल लिये। 

उन्होंने कहा कि हमें नोटिस देते, जवाब लेते, प्रक्रिया आगे बढ़ती, कानूनी कार्यवाही होती, किन्तु 115 करोड़ रूपये इनकम टैक्स विभाग ने निकाल लिये जो कि आश्चर्यजनक है। उन्होंने कहा कि 10 हजार रूपये तक की पेनल्टी लग सकती थी लेकिन उसकी बजाए 115 करोड़ रूपये निकालकर आयकर विभाग ने गलत कृत्य किया है। उन्होंने कहा कि यह सब कार्य भाजपा के नेताओं के इशारे पर हो रहे हैं जिसकी जानकारी सबको है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के बैंक खातों से इनकम टैक्स विभाग ने पैसा निकाल लिया, इसके विरूद्ध देश में आक्रोश है

 तथा जो राशि कांग्रेस के बैंक खातों में अभी है उसे भी पार्टी इस्तेमाल नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि आज देश में गंभीर परिस्थिति है, देश किस दिशा में जा रहा है, किसी को नहीं पता, उत्तरी कोरिया और चीन की तरह तानाशाहीपूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है, भविष्य में चुनाव भी होंगे या नहीं होंगे, किसी को जानकारी नहीं है । उन्होंने कहा कि पड़ौसी देश पाकिस्तान में तानाशाही की हम लोग निन्दा करते हैं, चुने हुये प्रधानमंत्री को वहाँ फांसी दे दी गई, कानून-व्यवस्था का राज नहीं है, क्या भारत को इसी दिशा में भाजपा ले जाना चाही है । उन्होंने कहा कि आज देश में जिस प्रकार की व्यवस्था चल रही है उससे लड़ने के लिये सभी को आगे आना पड़ेगा, आगे बढ़कर अपना योगदान देना पड़ेगा अन्यथा देश में लोकतंत्र कमजोर हो जायेगा ।

 नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सम्बोधित करते हुये कहा कि आज देश में किस प्रकार का माहौल हो गया है, यह किसी से छिपा हुआ नहीं है । एक तरफ आमजन से प्राप्त चंदे की राशि वाले कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज किये जा रहे हैं, दूसरी ओर असंवैधानिक स्कीम इलेक्टोरल बॉण्ड के माध्यम से प्राप्त चंदे से भाजपा चुनाव लड़ रही है । उन्होंने कहा कि भाजपा की पूरे देश में साख खराब है तथा चुनावों में हालत कमजोर है । उन्होंने  कहा कि भाजपा के सांसद पार्टी छोड़कर जा रहे हैं

 क्योंकि भाजपा में अन्दरूनी लोकतंत्र नहीं है, केवल दो लोग पार्टी चला रहे हैं । उन्होंने कहा कि देश में बाबा साहब के संविधान से शासन चलता है, किन्तु भाजपा के नेता 400 पार सीट लाकर उस संवधान को खत्म करने की बात कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग संविधान बदलकर एक प्रतिशत लोगों को फायदा पहुँचाना चाहते हैं तथा 99 प्रतिशत लोगों को नुकसान पहुँचाने का कार्य करने की मंशा रखते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के खाते फ्रीज कर भाजपा ने लोकतंत्र विरोधी मानसिकता दर्शायी है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

वाणी का डिक्टेटर – कबीर