सीएमए जयपुर चैप्टर में हुआ कैट कोर्स का समारोह

० आशा पटेल ० 
जयपुर / दी इन्स्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउन्टेन्ट्स ऑफ इंडिया के जयपुर चैप्टर में सर्टिफिकेट इन अकाउन्टिंग टैक्नीशियन्स (कैट) कोर्स का आयोजन किया गया। यह कोर्स आर्मी, नेवी व एयरफोर्स सैनिकों के पुनर्वास महानिदेशालय, रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के तहत सेवानिवृत सशस्त्र बल कार्मिकों को अकाउन्टस फील्ड में प्रशिक्षण हेतु आयोजित किया गया था जिससे कि सेवानिवृति के अवसर उपलब्ध हों। इस कोर्स को अब गुरुवार को पूरा होने पर समापन समारोह का आयोजन किया गया।

समापन समारोह में सर्व प्रथम चैप्टर के चेयरमेन सीएमए हरेन्द्र कुमार पारीक ने सभी कार्मिकों को सफलता पूर्वक कोर्स पूरा करने पर बधाई दी तथा होने के लिए शुभकामनाएं दी। समापन समारोह में सभी कार्मिकों को सर्टिफिकेट्स प्रदान किये गये। समारोह में मैनेजमेंट कमेटी से वाइस चेयरपरसन पूर्णिमा गोयल, सैक्रेटरी डा. दीपक कुमार खण्डेलवाल, कार्यकारिणी सदस्य वर्तिका ताडी व डाइरेक्टर कोचिंग सीएमए पी.डी. अग्रवाल व फेकल्टीज ने भी सभी कार्मिकों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर