पेट्रोल- डीजल पर केंद्र और राज्‍य सरकार की राहत का फोर्टी ने किया स्‍वागत

० आशा पटेल ० 
जयपुर - भजन लाल सरकार ने पेट्रोल- डीजल पर 2 प्रतिशत वेट कम किया है, तो दूसरी ओर केंद्र की मोदी सरकार ने भी 2 रुपये प्रति लीटर उत्‍पाद शुल्‍क में कमी की है । लोकसभा चुनावों से पहले केंद्र और राज्‍य सरकार की और से प्रदेशवासियों को यह बड़ी सौगात है। केंद्र के उत्‍पाद शुल्‍क और राज्‍य सरकार के वेट की कमी को मिलाकर प्रदेश में पेट्रोल 5 रुपये 40 पैसे से लेकर 7 रुपये 30 पैसे तक सस्ता होगा। इसके साथ डीजल भी 1 रुपये 34 पैसे से लेकर 4 रुपये 84 पैसे तक सस्ता होगा।

 प्रदेश में पेट्रोल पर 31.04 और डीजल पर 19.30 प्रतिशत वेट था और केंद्रीय उत्‍पाद शुल्‍क पेट्रोल पर प्रति लीटर 19.90 रुपये और डीजल पर 15.80 रुपये था। अब वेट और उत्‍पाद शुल्‍क कम होने से उपभोक्ताओं के साथ पेट्रोल पंप संचालकों और उद्योग- व्‍यापार को राहत मिलेगी। फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्‍ट्री (फोर्टी ) ने भजनलाल सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। फोर्टी अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल का कहना है कि भजनलाल सरकार का डीजल- पेट्रोल सस्ता करने का फैसला स्वागत योग्य है। डीजल सस्ता होने से

माल ढुलाई की लागत कम होगी। इसका लाभ प्रदेश के उपभोक्ताओं के साथ उद्योगपतियों और व्यापारियों को भी होगा। फोर्टी कई बार सरकार को पेट्रोल डीजल पर वेट कम करने का सुझाव दे चुका है। इससे सरकार को राजस्‍व हानि नहीं होगी। बल्कि प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में पेट्रोल- डीजल की ज्यादा बिक्री से राजस्‍व बढ़ेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर