आज के समय में नीर, नदी और नारी ही नारायण हैं

० आशा पटेल ० 
जयपुर । महिला दिवस के अवसर पर ग्रामीण जयपुर के कलवाड़ा पंचायत में बैरवों की ढाणी में किसान जाग्रति शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन महिंद्रा वर्ल्ड सिटी, जयपुर के CSR सहयोग से सामाजिक संगठन तरुण भारत संघ द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जलपुरुष राजेंद्र सिंह मौजूद थे। उन्होंने ग्रामवासियों द्वारा किए जा रहे वर्षा-जल संरक्षण द्वारा पेय-जल सुरक्षा एवं कृषि-जल सुरक्षा के प्रयासों को सराहा। उन्होंने इस अवसर पर अपने घरों और खेतों पर वॉटर-टैंक एवं फार्म-पॉण्ड बनवाने वाली महिलाओं, किसानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
जलपुरुष राजेंद्र सिंह ने कहा कि आज के समय में नीर, नदी और नारी ही नारायण का रूप हैं। कलवाड़ा क्षेत्र में पानी की कमी, एवं गुणवत्ता की समस्या बड़ा रूप लेती जा रही है। हम सब को मिलकर ही वर्षा-जल संरक्षण कर इस समस्या का समाधान करना होगा। उन्होंने कहा:  हर घर में वर्षा-जल वॉटर टैंक बनाने की आवश्यकता है ताकि सभी को शुद्ध, मीठे और सुरक्षित पानी उपलब्ध हो सके। • सभी खेतों पर फार्म-पॉन्ड का निर्माण भी आवश्यक है क्योंकि हम भूजल पर हमेशा के लिए निर्भर नहीं रह सकते। क्षेत्र में जल-क्रांति लाने की आवश्यकता है, जिसमें सभी को भागीदारी लेनी होगी।

उन्होंने महिंद्रा वर्ल्ड सिटी, जयपुर के CSR सहयोग से तरुण भारत संघ द्वारा किए जा रहे जल-सरंक्षण कार्यों की भी सराहना करते हुए कहा कि जैसे आज शिविर में सम्मानित महिलाओं द्वारा वॉटर-टैंक निर्माण में 25% एवं फार्म-पॉण्ड निर्माण में 50% अंशदान देकर जल संरक्षण किया जा रहा, वह अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणादायी है।

यह कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरक्षण के महत्व को जागरूक करने और लोगों को जल संरक्षण के लिए प्रेरित करने में सफल रहा। शिविर में करीब 125 महिला एवं पुरुष किसानो ने भाग लिया, प्रमोद बैरवा एवं राम अवतार बैरवा ने शिविर आयोजन में अग्रणी भूमिका निभायी। इस अवसर पर तरुण भारत संघ के पूजा भाटी, अर्णिमा जैन, सुरेश रैकवार , राहुल स्वर्णकार, एवं आदित्य दिउँडी मौजूद

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"