समग्र समाज सेवा समिति द्वारा 133वें डॉ.अम्बेडकर जयन्ती समारोह
० आशा पटेल ०
जयपुर। समग्र समाज सेवा समिति, महेश नगर, जयपुर के तत्वावधान में डॉ. भीमराव अम्बेडकर के 133वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में डॉ. बी.आर. अम्बेडकर पार्क, 80 फीट रोड़, महेश नगर, जयपुर में डॉ. अम्बेडकर जयन्ती समारोह का आयोजन किया गया। समिति के महासचिव डॉ. मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय साधारण बीमा अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी कल्याण संगठन के संगठन सचिव डॉ. देवेन्द्र कुमार रहे, जिन्होंने अपने उद्द्बोधन में बाबा साहेब के विचारों एवं मूल्यों को जीवन मे अपनाने पर बल दिया साथ ही बताया कि समाज को एकजुट करके ही हम, हमारा समाज और राष्ट्र आगे बढ सकता है।
जयपुर। समग्र समाज सेवा समिति, महेश नगर, जयपुर के तत्वावधान में डॉ. भीमराव अम्बेडकर के 133वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में डॉ. बी.आर. अम्बेडकर पार्क, 80 फीट रोड़, महेश नगर, जयपुर में डॉ. अम्बेडकर जयन्ती समारोह का आयोजन किया गया। समिति के महासचिव डॉ. मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय साधारण बीमा अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी कल्याण संगठन के संगठन सचिव डॉ. देवेन्द्र कुमार रहे, जिन्होंने अपने उद्द्बोधन में बाबा साहेब के विचारों एवं मूल्यों को जीवन मे अपनाने पर बल दिया साथ ही बताया कि समाज को एकजुट करके ही हम, हमारा समाज और राष्ट्र आगे बढ सकता है।
समारोह में डॉ. गोविंद सिंह सोमावत, बी.एल. मोरडिया, डॉ. महेन्द्र कुमार आनंद, एड. रामअवतार वर्मा, पुरण सिंह मौर्य, सी एम चांदोलिया ने समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। सभी वक्ताओं ने अपने व्यक्तव्य में बाबा साहेब अम्बेडकर के जीवन, संघर्ष एवं दर्शन से सीखने की सलाह दी और कहा कि अम्बेडकर जी का संविधान ही वह चाबी है जिसके द्वारा हम हमारी सभी समस्याओं से मुक्ति पा सकते हैं, इसलिए संविधान को बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है। समारोह की अध्यक्षता कर रहे समिति के अध्यक्ष जे.सी. आर्य के द्वारा अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन महासचिव डॉ. मुकेश कुमार वर्मा के द्वारा किया गया।
समारोह में समिति के सदस्य कमांडेंट सी आई एस एफ इन्द्राज सिंह को भारतीय पुलिस सेवा का सर्वोच्च सम्मान राष्ट्रपति पुलिस पदक से नवाजे जाने पर, कवि के एल भृमर जी को नेपाल में आयोजित नेपाल भारत साहित्यकार सम्मेलन में नेपाल सरकार द्वारा कवि रत्न पुरुस्कृत राम प्रसाद हाथरसी को बुद्ध विचारों पर काव्य रचना एवं कविताओं के माध्यम से बुद्ध के विचारों का प्रचार प्रसार करने पर समग्र समाज सेवा समिति की और से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर रतन लाल मेहरा, समय सिंह, घनश्याम जगरवाल, सुरेश चंद्र मांड्या , नाथूलाल उदैनिया, डॉ. आर.जी. अटल, विजय सिंह, संतोष चांदोलिया, किशन लाल बैरवा, आर डी सिंह, योगराज गोठवाल, जगदीश कंवाड़िया, इन्द्राज सिंह, सहित सर्व समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ