कीफा इंडियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड -2024
० योगेश भट्ट ०
नयी दिल्ली - पीजीडीएवी कॉलेज (सांध्य) दिल्ली विश्वविद्यालय में कीफा इंडियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड -2024 संपन्न हुआ। जिसमें मुम्बई फिल्म इंडस्ट्री से अपने समय की मशहूर फिल्म अभिनेत्री पद्ममनी कोल्हापुरी व गोविंद पांडे सहित अनेक फिल्मी सितारे आये। समारोह का सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह रहा कि बहुत सारी फिल्मों के बीच ओमप्रकाश ढौंडियाल द्वारा उत्तराखंड की पृष्ठभूमि पर बनी व निर्देशित हिंदी फिल्म प्रवासी को Best Critic Appreciation Award मिला। जिसे कालेज के सभागार में फिल्म के निर्देशक ओमप्रकाश ढौंडियाल ने मशहूर फिल्म अभिनेत्री पद्ममनी कोल्हापुरी से प्राप्त किया।इससे पूर्व पुरस्कृत फिल्मों की कड़ी में हिंदी फिल्म प्रवासी का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर फिल्म की पूरी टीम उपस्थित थी, मुझे भी फिल्म देखने का अवसर मिला। इस फिल्म को मैं इसलिए भी देखना चाहता था कि सैकड़ों फिल्मों के बीच इस फिल्म ने कैसे जूरी को प्रभावित कर अपने लिए जगह बनाकर पुरस्कार प्राप्त किया। निश्चित रूप से फिल्म में उत्तराखंड की वर्तमान स्थिति की सच्चाई को बड़ी साफगोई से बयां किया गया है।जिसको फिल्म निर्देशक ओमप्रकाश ढौंडियाल ने बड़े सुंदर ढंग से दर्शाया है। फिल्म की सबसे बड़ी खूबी यही है कि यह समाज के लिए एक संदेश छोड़ते हुए समाज को सोचने के लिए मजबूर करती है। इससे पूर्व इस फिल्म को इंडो-फ्रेंच फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फीचर फिल्म व बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर के दो पुरस्कार मिल चुके हैं। इस अवसर पर मेरी फिल्म के निर्देशक ओमप्रकाश ढौंडियाल के साथ-साथ फिल्म के सभी कलाकारों से भी भेंट हुई।
हमारा कालेज कीफा इंडियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड का मेजबान था, तो उसमें अपनी भाषा की फिल्म का होना सच में अच्छा लगा। विशुद्ध व्यवसायिक मंनोरंजन पूर्ण फिल्मों के दौर में समाज को संदेश देती फिल्में कम ही बनती है। जिसमें ओमप्रकाश ढौंडियाल निर्देर्शित हिंदी फिल्म प्रवासी भी है। इसके लिए फिल्म की पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई। साथ ही इस समारोह में मुम्बई से उत्तराखंड के जाने-माने फिल्म अभिनेता गोविंद पांडे से भी मुलाकात हुई।
मुम्बई से दिल्ली आकर हमारे महाविद्यालय में आकर इतना सुन्दर व भव्य ग्लैमर से पूर्ण शानदार आयोजन करने के लिए कीफा की पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई विशेषकर प्रेरणा अग्रवाल, नवीन अग्रवाल व विनयशील चतुर्वेदी को बहुत-बहुत बधाई। इस आयोजन को सफल व शानदार बनाने में हमारे कालेज प्रिंसिपल प्रोफेसर रवीन्द्र गुप्ता की भी विशेष व सराहनीय भूमिका रही। समारोह में हमारे कालेज के विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई शोर्ट हिंदी फिल्म "खोटा बचपन" को भी अवार्ड मिला।
टिप्पणियाँ