क्रेडाई राजस्थान रियल एस्टेट एक्सपो में दिखे रियल एस्टेट व 400 प्रॉपर्टी डिस्प्ले

० आशा पटेल ० 
जयपुर । क्रेडाई राजस्थान एक्सपो 2024 की शुरुआत राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में हुई। आरआईसी के डायरेक्टर निहालचंद गोयल, क्रेडाई राजस्थान के वाइस चेयरमैन धीरेन्द्र मदान, प्रेसिडेंट संजय गुप्ता, सेक्रेटरी रविंद्र प्रताप सिंह, एक्सपो कन्वीनर गिर्राज अग्रवाल, को-कन्वीनर कृष्णा गुप्ता और अमित विजयवर्गीय ने दीप प्रज्वलित कर एक्सपो का उद्घाटन किया। एफएस रियल्टी के सौजन्य से होने वाला यह एक्सपो राजस्थान का सबसे बड़ा रियल एस्टेट एक्सपो है जो 7 अप्रैल तक चलेगा । यहां फ्लैश मॉब व अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से विजिटर्स का मनोरंजन भी किया जा रहा है।
मुख्य अतिथि निहालचंद गोयल ने कहा कि क्रेडाई एक्सपो की शुरुआत आरआईसी में होना सेंटर के लिए भी बड़ी खास बात है। एक छत के नीचे प्रदेशवासियों को अलग-अलग प्रोजेक्ट देखने का मौका मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि रियल एस्टेट मार्केट ने घर ही नहीं सबसे ज्यादा रोजगार भी लोगों को उपलब्ध करवाए हैं। क्रेडाई राजस्थान के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि एक्सपो में प्रदेशभर के 40 से अधिक रियल एस्टेट व्यवसायी शामिल हो रहे हैं। 
इस दौरान 53 से अधिक स्टॉल्स लगाई गई हैं जहां 400 से अधिक प्रोजेक्ट डिस्प्ले किए गए हैं। एक्सपो के माध्यम से प्लॉट, फ्लैट, विला, फार्म हाउस, खेत, दुकान सहित अन्य प्रॉपर्टी की बेस्ट डील्स मिलेगी। क्रेडाई राजस्थान के सेक्रेटरी रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रॉपर्टी लोन की सुविधा भी यहा उपलब्ध है। यहां बड़े बंपर डिस्काउंट और ऑफर्स दिए जा रहे हैं। एक्सपो कन्वीनर गिर्राज अग्रवाल ने बताया कि स्पॉट बुकिंग पर टाटा टियागो हैचबैक के साथ क्रेडाई की ओर से 6 लाख रुपए तक के निश्चित उपहार भी दिए जाएंगे।
एक्सपो को-कन्वीनर कृष्णा गुप्ता ने बताया कि एक्सपो के पहले दिन क्रेडाई और बीएनआई राजस्थान के बीच एक एमओयू किया गया है। इसके अनुसार क्रेडाई के मेंबर ग्रुप की ओर से होने वाले कंस्ट्रक्शन व अन्य गतिविधियों में बीएनआई के वेंडर्स को प्राथमिकता दी जाएगी। क्रेडाई और सीएचपीएल की ओर से एक एप्लीकेशन भी लॉन्च की गयी है। सीएचपीएल भी वेंडर्स को रजिस्टर्ड करेगा। क्रेडाई राजस्थान से जुड़ी सभी बिडिंग, टेंडर फाइलिंग इसके माध्यम से की जा सकेगी।
अपेक्स यूनिवर्सिटी ने स्पेशल कोर्स लॉन्च किया है इसमें रियल एस्टेट से जुड़ रहे युवाओं को आर्किटेक्चर और सिविल की जानकारी दी जाएगी। रियल एस्टेट कारोबारियों को सफलता के मंत्र देने के लिए मोटिवेशनल स्पीकर हर्षवर्धन जैन को भी बुलाया गया है। कृष्णा गुप्ता ने यह भी बताया कि प्रोजेक्ट की ऑन साइट विजिटिंग फैसिलिटी भी उपलब्ध रहेगी। सभी विजिटर्स के लिए लक्की ड्रॉ भी रहेगा। प्रतिदिन 100 विजिटर्स को निश्चित उपहार दिए जाएंगे। एक्सपो को-कन्वीनर अमित विजयवर्गीय ने बताया कि सांस्कृतिक गतिविधियां होने के साथ फूड स्टॉल्स भी लगायी गयी है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"