रक्तदान के लिये जयपुर वासियों ने पुरुषो के साथ महिलाओ और युवाओ ने निभाई भागीदारी
० आशा पटेल ०
जयपुर ! जैन सोशल ग्रुप जैम सिटी के 19 हाऊसो द्वारा प्रेरित जैमसिटी चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान और वंडर सीमेंट के सहयोग से अवेद्ना आश्रम परिसर, दुर्लभजी अस्पताल में दो दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया | शिविर का उद्घाटन श्री महावीर दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र के अध्यक्ष सुधांशु कासलीवाल , मानद सचिव सुभाष चंद जैन और कोषाध्यक्ष और प्रमुख समाज सेवी विवेक काला, वाइस प्रेसीडेन्ट सी.पी जैन और कमेटी मेम्बर सुरेश सबलावत द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
जेएसजी जेम सिटी के अध्यक्ष रवि जैन और उपाध्यक्ष मनी कुमार जैन ने बताया की सांसद रामचरण बोहरा,वंडर सीमेंट से विवान पाटनी, राजीव अरोड़ा, बैद फाईनेन्स से महेन्द्र बैद , दुर्लभ जी हॉस्पिटल के ट्रस्टी मेहुल दुर्लभजी और सेजल दुर्लभजी ,होन्कोंग के प्रमुख रत्न व्यवसायी अजय जखोटिया , बेन्कौक के प्रमुख ज्वेलर रवि अग्रवाल , स्रजन ग्रुप के चेयरमेन राजेश नवलखा के अलावा और भी गणमान्य लोगो ने शिविर का अवलोकन करते हुए रक्तदाताऔ का हौसला बढ़ाया।
उन्होने कहा की जेम सिटी परिवार सदस्य इस रक्तदान शिविर को एक उत्सव की तरह आयोजन करते है जहां महिला सदस्य एक ही रंग की साड़ी और पुरुष सदस्य भी एक ही कलर के परिधान में नजर आते है | इस शिविर में दम्पति सदस्य एक साथ रक्तदान करते हुए नजर आये वहीं बच्चॉ में बहने अपने भाईयो को रक्तदान के लिये और भाई अपनी बहन को रक्तदान के लिये उत्साह वर्धन करते नजर आये।
ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी संदीप कटारिया और सैकेट्री जर्नल दिनेश गोदीका ने कहा की 2004 से हर वर्ष अप्रैल माह में इस केम्प को लगाया जाता रहा है सम्भवतया: एक ही छत के नीचे कोरोना पुर्व पिछले 8 वर्षों में 5000 या इससे अधिक रक्त एकत्रित करने वाला राज्य का यह एकमात्र शिविर है।अब तक ग्रुप द्वारा आयोजित 20 शिविर में कुल 65990 यूनिट एकत्रित किया जा चुका है।
उन्होने बताया की रक्तदाताओ की सुविधा के लिये रक्तदान परिसर में कूलिन्ग के अलावा जेडीए की सम्पूर्ण पार्किंग ली गई वहां से परिसर तक आने और वापस जाने के लिये ई-रिक्शा के साथ जगह-जगह पीने के पानी, सभी के अल्पाहार और भोजन की अच्छी व्यव्स्था की गई थी।
जयपुर ! जैन सोशल ग्रुप जैम सिटी के 19 हाऊसो द्वारा प्रेरित जैमसिटी चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान और वंडर सीमेंट के सहयोग से अवेद्ना आश्रम परिसर, दुर्लभजी अस्पताल में दो दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया | शिविर का उद्घाटन श्री महावीर दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र के अध्यक्ष सुधांशु कासलीवाल , मानद सचिव सुभाष चंद जैन और कोषाध्यक्ष और प्रमुख समाज सेवी विवेक काला, वाइस प्रेसीडेन्ट सी.पी जैन और कमेटी मेम्बर सुरेश सबलावत द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
ट्रस्ट के चैयरमेन देवेंन्द्र अजमेरा और चीफ पेट्रन संजय काला ने बताया की इस शिविर के लिये 8500 से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए , रक्तदान के लिये लोगों की जागरुकता की वजह से कुल 2376 रक्त यूनिट का रक्तदान हुआ |इस एकत्रित ब्लड यूनिटस को जयपुर के बारह ब्लड बैंको द्वारा जिसमें सवाई मान सिंह अस्पताल ने 384 यूनिट,100 यूनिट स्वास्थ्य कल्याण,100 यूनिट भगवान महावीर केन्सर अस्पताल,157 यूनिट जयपुरिया, ,152 ईएचसीसी,100 एसएमएस ट्रोमा, 100 यूनिट महत्मा गाँधी अस्पताल,
51 महिला चिकित्सालय, 50 जेके लोन,51 सोनी हॉस्पिटल, 56 स्टेट केन्सर और शेष 1075 यूनिट दुर्लभजी अस्पताल द्वारा मानव सेवा हेतु संग्रहण किया गया। शिविर के लिये अवेदना परिसर के तीनो फ्लोर पर 180 बैड लगवाए गये । इस बार पुरुषों के साथ महिलाओं ने तो अपनी भागीदारी दिखाई ही साथ ही 18 वर्ष पार कर चुके युवाओं की तादाद भी अच्छी खासी रही |हिमोग्लोबीन कम होने की वजह से इस बार रिजेक्सन वालो की संख्या भी 450 से ज्यादा रही।
जेएसजी जेम सिटी के अध्यक्ष रवि जैन और उपाध्यक्ष मनी कुमार जैन ने बताया की सांसद रामचरण बोहरा,वंडर सीमेंट से विवान पाटनी, राजीव अरोड़ा, बैद फाईनेन्स से महेन्द्र बैद , दुर्लभ जी हॉस्पिटल के ट्रस्टी मेहुल दुर्लभजी और सेजल दुर्लभजी ,होन्कोंग के प्रमुख रत्न व्यवसायी अजय जखोटिया , बेन्कौक के प्रमुख ज्वेलर रवि अग्रवाल , स्रजन ग्रुप के चेयरमेन राजेश नवलखा के अलावा और भी गणमान्य लोगो ने शिविर का अवलोकन करते हुए रक्तदाताऔ का हौसला बढ़ाया।
उन्होने कहा की जेम सिटी परिवार सदस्य इस रक्तदान शिविर को एक उत्सव की तरह आयोजन करते है जहां महिला सदस्य एक ही रंग की साड़ी और पुरुष सदस्य भी एक ही कलर के परिधान में नजर आते है | इस शिविर में दम्पति सदस्य एक साथ रक्तदान करते हुए नजर आये वहीं बच्चॉ में बहने अपने भाईयो को रक्तदान के लिये और भाई अपनी बहन को रक्तदान के लिये उत्साह वर्धन करते नजर आये।
ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी संदीप कटारिया और सैकेट्री जर्नल दिनेश गोदीका ने कहा की 2004 से हर वर्ष अप्रैल माह में इस केम्प को लगाया जाता रहा है सम्भवतया: एक ही छत के नीचे कोरोना पुर्व पिछले 8 वर्षों में 5000 या इससे अधिक रक्त एकत्रित करने वाला राज्य का यह एकमात्र शिविर है।अब तक ग्रुप द्वारा आयोजित 20 शिविर में कुल 65990 यूनिट एकत्रित किया जा चुका है।
उन्होने बताया की रक्तदाताओ की सुविधा के लिये रक्तदान परिसर में कूलिन्ग के अलावा जेडीए की सम्पूर्ण पार्किंग ली गई वहां से परिसर तक आने और वापस जाने के लिये ई-रिक्शा के साथ जगह-जगह पीने के पानी, सभी के अल्पाहार और भोजन की अच्छी व्यव्स्था की गई थी।
टिप्पणियाँ