ब्रिटानिया न्यूट्रीचॉइस ने हेल्थ मॉनिटरिंग को लोगों तक पहुँचाने के लिए न्यूट्रीप्लस ऐप लॉन्च किया

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली : भारत के मुख्य बिस्किट ब्रांडों में से एक, ब्रिटानिया न्यूट्रीचॉइस ने अपने न्यूट्रीप्लस ऐप लॉन्च करके हेल्थ-टेक के क्षेत्र में प्रवेश किया। ब्रिटानिया न्यूट्रीचॉइस का न्यूट्रीप्लस ऐप अग्रणी टेक्नोलॉजी कंपनी, एक्टिवो लैब्स के साथ साझेदारी में डिज़ाइन किया गया है, जो साक्ष्य-आधारित सेहत एवं स्वास्थ्य समाधानों के निर्माण में विशेषज्ञ है। हाल ही में इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) की एक रिपोर्ट के अनुसार देश में मेटाबोलिक गैर-संचारी रोगों (एनसीडी) के प्रसार में वृद्धि देखी गई है। अध्ययनों के मुताबिक अकेले 2021 में ही 101 मिलियन लोगों में डायबिटीज़ पाई गई,

 जबकि 136 मिलियन लोग प्रि- डायबिटीज़ के चरण में थे। इसके अलावा, 315 मिलियन लोगों में उच्च रक्तचाप एवं अन्य संबंधित समस्याएं पाई गईं। इस बढ़ते हुए भार से भारत जैसे घनी आबादी वाले देश में न केवल प्रभावित लोगों को बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, बल्कि देश में हेल्थकेयर इन्फ्रास्ट्रक्चर पर भी अत्यधिक बोझ पड़ता है।  स्वास्थ्य के आँकड़ों पर नजर रखकर विभिन्न संस्कृतियों, भाषाओं और भौगोलिक क्षेत्रों के लोग एक लंबा और स्वस्थ जीवन जीने में समर्थ बनते हैं। एक्टिवो लैब्स टेक्नोलॉजी द्वारा स्वास्थ्य के आँकड़ों की निरंतर निगरानी संभव होती है,

 जिससे कोई भी स्वास्थ्य समस्या होने पर उसका तुरंत पता चल जाता है। स्वास्थ्य समस्याओं की समय पर पहचान होने से बीमारियों को बढ़ने से रोकने के उपाय करने में मदद मिलती है और हेल्थकेयर सिस्टम पर पड़ने वाला भार कम हो जाता है। प्रतिष्ठित डॉक्टरों और एक्टिवो लैब्स के वैज्ञानिकों की एक टीम द्वारा निर्मित न्यूट्रीप्लस ऐप साक्ष्य पर आधारित टेक्नोलॉजी द्वारा लोगों को स्वस्थ रहने में समर्थ बनाता है न्यूट्रीप्लस ऐप यूज़र्स को उनके व्यायाम की अवधि और नींद की अवधि जैसे मानकों के आधार पर एक दैनिक न्यूट्रीस्कोर प्रदान करता है, जिससे उन्हें अपने स्वास्थ्य का पूरा अनुमान मिलता है।

इस स्वास्थ्य स्कोर से यूज़र्स को अपनी सेहत के बारे में स्पष्ट जानकारी मिलती है, और वो यह समझ पाते हैं कि उन्हें किन क्षेत्रों में सुधार करने की जरूरत है। सबसे खास बात यह है कि न्यूट्रीप्लस के लिए वियरेबल डिवाइस पहनने की जरूरत नहीं है। यह ऐप स्मार्टफोन की मदद से भी शारीरिक गतिविधि और पोषण को ट्रैक व मैनेज कर सकता है। न्यूट्रीप्लस ऐप एक विस्तृत साप्ताहिक स्वास्थ्य मूल्यांकन भी प्रदान करता है, जिससे यूज़र्स को अपनी जनसांख्यिकीय की परवाह किए बिना अपने लिए अनुकूलित जानकारी प्राप्त होती है।

इस स्वास्थ्य स्कोर से यूज़र्स को अपनी सेहत के बारे में स्पष्ट जानकारी मिलती है, और वो यह समझ पाते हैं कि उन्हें किन क्षेत्रों में सुधार करने की जरूरत है। सबसे खास बात यह है कि न्यूट्रीप्लस के लिए वियरेबल डिवाइस पहनने की जरूरत नहीं है। यह ऐप स्मार्टफोन की मदद से भी शारीरिक गतिविधि और पोषण को ट्रैक व मैनेज कर सकता है। न्यूट्रीप्लस ऐप एक विस्तृत साप्ताहिक स्वास्थ्य मूल्यांकन भी प्रदान करता है, जिससे यूज़र्स को अपनी जनसांख्यिकीय की परवाह किए बिना अपने लिए अनुकूलित जानकारी प्राप्त होती है।

किंग्स कॉलेज लंदन यूके में डायरेक्टर, एजिंग रिसर्च, प्रो. रिचर्ड सियो ने कहा, “अत्याधुनिक न्यूट्रीप्लस ऐप बनाने के लिए ब्रिटानिया और एक्टिवो लैब्स के बीच इस गठबंधन में भारत में लाखों लोगों को उन जीवनशैली के परिवर्तनों के बारे में जागरूक बनाने की क्षमता है, जो उम्र की वजह से होने वाली एनसीडी का जोखिम कर सकते हैं। यह सभी लोगों को एक विज्ञान पर आधारित न्यूट्रीप्लस प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराके संभव होगा, जो नियमित रूप से व्यक्तिगत सेहत के स्कोर को ट्रैक करेगा। भारतीय आबादी में यह गैर-संचारी बीमारियों की घटनाओं को बढ़ने से रोक सकता है, और हेल्थकेयर से जुड़े सामाजिक और आर्थिक भार को कम कर सकता है।”

इस लॉन्च के बारे में ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, अमित दोशी ने कहा, “ब्रिटानिया न्यूट्रीचॉइस उन बढ़ते हुए ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करता है, जो स्नैकिंग के बेहतर विकल्पों की तलाश में रहते हैं। ग्राहक भारत में करोड़ों घरों तक पहुंचने वाले ब्रिटानिया न्यूट्रीचॉइस पैक्स पर दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करके न्यूट्रीप्लस ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। हम छोटे, दैनिक विकल्पों की अदृश्य शक्ति में विश्वास रखते हैं और न्यूट्रीप्लस ऐप उन लाखों भारतीयों का साझेदार बनने की ओर एक कदम है, जो जिनका लक्ष्य अच्छी सेहत और बेहतर जीवनशैली प्राप्त करना है।”

एक्टिवो लैब्स के सीईओ और को-फाउंडर गौरव मुखर्जी ने कहा, “एक्टिवो लैब्स में हम ब्रिटानिया जैसे दूरदर्शी संगठनों को इनोवेटिव टेक्नोलॉजीज़ स्थापित करने में समर्थ बनाते हैं, ताकि वो उस समुदाय की सेहत में सुधार ला सकें, जिसे वो सेवाएं देते हैं। हम आगे के सफर के लिए उत्साहित हैं, और देखना चाहते हैं कि ब्रिटानिया भारतीयों को स्वस्थ, खुशहाल जीवन जीने में मदद करने के लिए रियल-टाइम डिजिटल हेल्थ डेटा की शक्ति का उपयोग कैसे करता है।”

न्यूट्रीप्लस ऐप द्वारा ग्राहक न केवल अपनी प्रगति पर नजर रख सकते हैं, बल्कि यह उनकी उपलब्धियों को सम्मानित कर सहभागिता को प्रोत्साहित करता है। यूज़र्स जैसे-जैसे स्टार्टर, अचीवर, स्टार और प्रो के साथ न्यूट्रीस्कोर के स्तर में आगे बढ़ेंगे, उन्हें आकर्षक पुरस्कार और प्रोत्साहन मिलेंगे। इनमें एक्सक्लूसिव वाउचर होंगे, जिन्हें लोकप्रिय फिटनेस आउटलेट्स पर रिडीम किया जा सकेगा, और 20,000 अंक तक पहुँचने पर इंटरनेशनल होलिडे जीतने का मौक़ा मिलेगा। यह ऐप यूज़र्स को अपनी सेहत के पूरे सफर में हर उपलब्धि के लिए कोई ना कोई सम्मान या प्रोत्साहन प्रदान करेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"