डॉ.कृति राष्ट्रीय सेवा रत्न अवॉर्ड से सम्मानित

० आशा पटेल ० 
जोधपुर। आंध्र प्रदेश के प्रोद्दातुर जिले के केसी पुल्लैया फाउंडेशन के संस्थापक दिवस कार्यक्रम में सारथी ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी एवं पुनर्वास मनोवैज्ञानिक डॉ.कृति भारती को सेवा रत्न अवार्ड से नवाजा गया। वहीं डॉ.कृति के साथ दो पद्मश्री पुरस्कृत शख्शियतों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर अतिथियों ने डॉ.कृति भारती की बाल विवाह निरस्त व रोकथाम की साहसिक मुहिम और बाल व महिला संरक्षण के प्रेरक कार्यों की मुक्त कंठ सराहना की। राजस्थान से एकमात्र वर्ल्ड टॉप टेन चाइल्ड एंड ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट व एडवोकेट डॉ.कृति भारती को अवॉर्ड दिया गया।

केसी पुल्लैया फाउंडेशन की ओर से देश भर से चार क्षेत्रों में नामचीन शख्शियतों को चुना गया। जिसमे केसी पुल्लैया मेमोरियल नेशनल सेवा रत्न अवार्ड 2024 डॉ.कृति भारती को प्रदान किया गया। वहीं नेशनल हरिता रत्न अवार्ड से पद्मश्री बसंती देवी को, नेशनल कला रत्न अवार्ड से पद्मश्री वेलु आनंदाचारी और नेशनल विद्यारत्न अवार्ड से डॉ.सैटम को सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के विशेष सचिव व महानिदेशक अशोक कुमार, तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के टी मारुति प्रसाद, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के डॉ.संतोष कुमार क्रालेटी, फाउंडेशन के चेयरमैन सुशील कुमार, सचिव अनिल कुमार,डायरेक्टर फानिंद्र कुमार और अन्य अतिथि मौजूद थे। इस दौरान बीबीसी टॉप 100 प्रेरणादायी महिलाओं की सूची में शुमार डॉ.कृति भारती के कार्यों पर आधारित डॉक्यूमेंट्री का भी प्रसारण किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

जेजेएस महाकुम्भ का मंत्री राज्यवर्धन ने किया शुभारंभ