चार्ली चैपलिन द्वितीय की किताब "हंसता बचपन" का विमोचन

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली : सृजनाभिनन्दनम द्वारा नई दिल्ली के हिंदी भवन में आयोजित साहित्यिक कार्यक्रम में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर, अभिनेता, फिल्म निर्माता, कवि, लेखक, निर्देशक और चार्ली चैपलिन द्वितीय  डॉ. राजन कुमार विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। इस अवसर पर उनकी लिखी किताब हंसता बचपन का विमोचन भी हुआ। पुस्तक विमोचन के अलावा सृजनविभूति सम्मान और परिचर्चा का आयोजन भी किया गया। 

प्रसिद्ध साहित्यकार मदन लाल मनचंदा को उनकी जन्म शताब्दी पर यह कार्यक्रम सादर समर्पित किया गया। मंच संचालन डॉ अल्पना सुहासिनी (एंकर अभिनेत्री एवं कवियत्री) और विभा राज वैभवी (एंकर, हिंदी साहित्य संस्थान अध्यक्ष) ने किया। हीरो राजन कुमार के अच्छे लेखनी के लिए मोमेंटो और शॉल देकर सम्मानित किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

साहू फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही राजस्थानी फिल्म "बेटी है वरदान" का मुहूर्त

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

पीआईबी,सीबीसी व बीआईएस ने मनाया महिला दिवस

कंपनी सचिव संस्थान के जयपुर चैप्टर ने की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी