आईथिंक लॉजिस्टिक्स के लिए 104 करोड़ रुपये के रेवेन्यू के साथ यह फाइनेंशियल ईयर बेहद शानदार रहा

० योगेश भट्ट ० 
 मुंबई - आईथिंक लॉजिस्टिक्स ने वित्त वर्ष (फाइनेंशियल ईयर) 2023-24 के शानदार समापन की घोषणा की है। कंपनी ने इस अवधि में 104 करोड़ रुपये का शानदार रेवेन्यू हासिल किया है। इस कमाई का एक बड़ा हिस्सा यानी 94.7% हिस्सा डोमेस्टिक मार्केट से मिला है जो पूरे भारत में कंपनी की मजबूत पहुंच का संकेत है। कंपनी ने खासतौर से देश के पश्चिमी हिस्से से सबसे ज्यादा रेवेन्यू हासिल किया है।

आईथिंक लॉजिस्टिक्स ने अपनी अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति को लगातार बढ़ाना जारी रखा है। इसके लिए उन्‍होंने आगामी वित्त वर्ष के लिए महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किए हैं। दुनिया भर में अपनी मजबूत पहुंच के आधार पर कंपनी अपने अंतरराष्ट्रीय कारोबार से मिलने वाले रेवेन्यू में 8 गुना बढ़ोतरी करने के लिए तैयार है। कंपनी ने अपने अंतरराष्ट्रीय कारोबार से मिलने वाले रेवेन्यू को 4 करोड़ से बढ़ाकर 30 करोड़ रुपए तक पहुंचाने का लक्ष्‍य तय किया है। यह पहल कंपनी के क्रॉस-बॉर्डर लॉजिस्टिक क्षमताओं को मजबूत और बड़ा करने की एक व्यापक रणनीति का हिस्सा है।

आईथिंक लॉजिस्टिक्स की को-फाउंडर ज़ैबा सारंग ने कहा, "पिछले वर्ष के दौरान, हमने उल्लेखनीय ग्रोथ हासिल करने के लिए लगातार अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाया है और हमारा इरादा इस गति को जारी रखना है। वित्त वर्ष 2024-25 पर गौर करें तो हमारा फोकस एक शिपिंग इकोसिस्टम बनाने पर है जो न केवल भारत में बल्कि विदेशों में नई लहर पैदा कर सकता है। 

हम दुनिया भर में लॉजिस्टिक्‍स इंडस्‍ट्री में सटीकता, आसान पहुंच और एक विशाल नेटवर्क बनाने और नए स्‍टैण्‍डर्ड तय करने के लिए समर्पित हैं। फेडएक्स जैसे लॉजिस्टिक्स दिग्गज और ओएनडीसी जैसे भारतीय डिजिटल कॉमर्स लीडर्स के साथ साझेदारी हमारी क्षमताओं को बढ़ाती है और हमें वैश्विक बाजार में खास पहचान देती है।"

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

पीआईबी,सीबीसी व बीआईएस ने मनाया महिला दिवस

कंपनी सचिव संस्थान के जयपुर चैप्टर ने की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी

स्त्री रोग निदान हेतु मल्टी स्पेशियलिटी सृष्टि हॉस्पीटल का हुआ उद्घाटन