एआई फ्लैगशिप किलर, रियलमी जीटी6 का टीज़र जारी

० योगेश भट्ट ० 
नई दिल्ली, रियलमी ने लंबे इंतजार के बाद हाल ही में अपनी जीटी सीरीज़ में लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च किया था। जीटी सीरीज़ में पिछला स्मार्टफोन दो साल पहले लॉन्च करने के बाद रियलमी द्वारा यह वापसी हाई-एंड मार्केट सेगमेंट पर उनका रणनीतिक फोकस प्रदर्शित करती है। 
रियलमी के फाउंडर एवं सीईओ, स्काई ली ऑल-न्यू जीटी 6 सीरीज़ के साथ हाई-एंड मार्केट में अपना महत्वपूर्ण प्रभाव छोड़ने के लिए दृढ़निश्चित हैं। फ्लैगशिप उत्पादों में उत्कृष्टता हासिल करने के दृढ़ निश्चय के साथ रियलमी का उद्देश्य युवाओं की जरूरतों को समझते हुए हर पहलू में उनकी अपेक्षाओं से बढ़कर उत्पाद पेश करना है।

 जीटी 6 सीरीज़ इनोवेशन और क्वालिटी के प्रति रियलमी की प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करेगी और स्मार्टफोन उद्योग में एक अत्यधिक प्रतिष्ठित सीरीज़ बन जाएगी। हाई-एंड स्मार्टफोन बाजार में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बारे में बताते हुए रियलमी के फाउंडर और सीईओ, स्काई ली ने कहा कि रियलमी निडर भावना से इस बाजार में प्रवेश कर रहा है और अपनी परफॉर्मेंस की मौजूदा शक्ति के साथ एआई क्षेत्र में आधुनिकता लाने का लक्ष्य बना रहा है। यह रणनीतिक कदम रियलमी नंबर सीरीज़ की सफलता को आगे बढ़ाएगा और विभिन्न तरह के यूज़र्स को सेवा देने की ब्रांड की प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करेगा।

रियलमी एआई को स्मार्टफोन का भविष्य मानता है, जो संपूर्ण टेक परिदृश्य में परिवर्तन ला देगा। एआईजीसी के युग की शुरुआत बाजार के विस्तार की एक नई लहर शुरू करेगी, और एआई इनेबल्ड स्मार्टफोन वृद्धि के एक नए चरण में पहुँचेंगे। रियलमी एआई को स्मार्टफोन का भविष्य मानता है, जो संपूर्ण टेक परिदृश्य में परिवर्तन ला देगा। एआईजीसी के युग की शुरुआत बाजार के विस्तार की एक नई लहर शुरू करेगी, और एआई इनेबल्ड स्मार्टफोन वृद्धि के एक नए चरण में पहुँचेंगे।

 ग्लोबल मैग्ज़ीन से अपनी बातचीत के दौरान स्काई ली ने कहा, ‘‘इस उद्योग में प्रतिस्पर्धा केवल हार्डवेयर की बजाय हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और संपूर्ण टेक्नोलॉजिकल क्षमता की हो जाएगी। एआई सबसे ज्यादा प्रतिस्पर्धा वाली विशेषता बन रहा है, एआई इमेजिंग, वॉईस और इंटरैक्शन भविष्य में एआई के विकास के तीन प्रमुख ट्रेंड होंगे।’’ रियलमी स्मार्टफोंस के लिए मानव-केंद्रित एआई के नए दृष्टिकोण में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उनका ‘‘नैक्स्ट एआई’’ दृष्टिकोण केवल एआई फीचर के इंटीग्रेशन से बढ़कर है। इसमें तीन क्षेत्रोंः इमेजिंग, एफिशियंसी, और पर्सनलाईज़ेशन पर ध्यान केंद्रित किया गया है।

 रियलमी यूज़र इंटरफेस में इनोवेटिव विकास के साथ ग्राहक केंद्रित दृष्टिकोण पर काम कर रहा है, ताकि एआई फीचर्स युवा ग्राहकों के लिए ज्यादा आसान और यूज़र-फ्रेंडली हो सकें। रियल-वर्ल्ड की एप्लीकेशंस और इंटैलिजेंट एलगोरिद्म के मिश्रण तथा इन्ट्यूटिव यूआई डिज़ाईन पर बल देकर रियलमी यूज़र्स को सुगमता से एआई की शक्ति का अनुभव और स्वामित्व लेने में समर्थ बना रहा है। उदाहरण के लिए, रियलमी ने चुनौतीपूर्ण स्थितियों के लिए एआई इमेज प्रोसेसिंग को ऑप्टिमाईज़ कर दिया है, जिससे एआई-पॉवर्ड फोटोग्राफी का उपयोग बड़ा जनसमूह कर सके।

रियलमी एक नए युग का नेतृत्व कर रहा है। यह एआई इनोवेशन में निवेश करने और इसे जनसमूह तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके नए लॉन्च किए गए स्मार्टफोन इस ब्रांड को दुनिया के पहले स्मार्टफोन ब्रांड्स की कतार में ले आए हैं, जिन्होंने अत्याधुनिक एआई टेक्नोलॉजी को पूरी तरह से इंटीग्रेट कर लिया है। इमेजिंग और दैनिक एफिशियंसी के टास्क पर उनका यह केंद्रण ग्राहकों को सुलभ एआई समाधान प्रदान करता है। भविष्य के लिए रियलमी एक विस्तृत एआई रणनीति के विकास की योजना बना रहा है, जो युवा पीढ़ी की विकसित होती हुई जरूरतों को पूरा कर सके।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

जेजेएस महाकुम्भ का मंत्री राज्यवर्धन ने किया शुभारंभ