ऑडी इंडिया ने ऑडी क्यू7 बोल्ड एडिशन लॉन्च किया

० योगेश भट्ट ० 
मुंबई - ऑडी इंडिया ने ऑडी क्यू7 बोल्ड एडिशन लॉन्च किया · ब्लैक स्टाइलिंग पैकेज और अगले और पिछले हिस्से में ब्लैक ऑडी रिंग्स के साथ स्पोर्टी एक्‍सटीरियर को और खूबसूरत बनाया गया है · ऑडी क्यू7 चार बाहरी रंगों - ग्लेशियर व्‍हाइट, माइथोस ब्लैक, नवारा ब्लू और समुराई ग्रे में उपलब्ध है · सीमित कारों पर यह ऑफर उपलब्ध है जर्मनी के लग्जरी कार निर्माता ऑडी ने ऑडी क्यू7 बोल्ड एडिशन को लॉन्च करने की घोषणा की। यह आकर्षक ब्लैक डिजाइन में मिलने वाली कार है, जिससे सुंदरता और शानदार अंदाज की झलक मिलती है।

बोल्ड एडिशन में चमकदार ब्लैक ग्रिल, अगले और पिछले हिस्से में ऑडी रिंग्स, कार में विंडो के आसपास का ब्लैक एरिया, ब्लैक ओआरवीएम और ब्लैक रूफ रेल्स मिलते हैं। 97,84,000 रुपये के दाम में मिलने वाला यह बोल्ड एडिशन ऑडी के दीवानों को खासतौर पर पसंद आएगा, जो अपनी खास पहचान बनाना चाहते हैं। ऑडी क्यू7 बोल्ड एडिशन सीमित संख्‍या में उपलब्ध है। ऑडी क्यू7 बोल्ड एडिशन - चार बाहरी रंगों, ग्लेशियर वाइट, माइथोस ब्लैक, नवारा ब्लू और समुराई ग्रे में पेश किया जाएगा।

ऑडी इंडिया के हेड बलबीर सिंह ढिल्लन ने लॉन्च के बारे में कहा, “ऑडी क्यू7 ऑडी क्यू फैमिली का आइकन है। इसमें ड्राइविंग की गतिगीलता के साथ अविश्वसनीय वर्सेटिलिटी का संयोजन किया गया है। बोल्ड एडिशन के साथ, हम तरह-तरह के स्टाइलिंग एलिमेंट्स से लैस ज्यादा खास वैरिएंट यूजर्स को प्रदान कर रहे हैं। सड़क पर चलते समय इसकी उपस्थिति साफ नजर आयेगी। ऑडी क्यू7 स्पेशल एडिशन उन लोगों के लिए डिजाइन की गई है, जो अपनी एक दमदार पहचान बनाना चाहते हैं और सुविधाजनक, बेहद खूबसूरत और आधुनिक तकनीक से लैस कार खरीदना चाहते हैं।“

बोल्ड एडिशन की विशेषताएं-ब्लैक स्टाइलिंग पैकेज से आपकी ऑडी की खूबसूरती में चार-चांद लग जाते हैं। इस पैकेज से कार का लुक काफी अलग और निखरा नजर आता है। इसकी ग्रिल पर बेहद चमकदार ब्लैक फिनिश की गई है। इसके अगले और पिछले हिस्से में ब्लैक ऑडी रिंग, विंडो सराउंड, बाहरी मिरर (ओआरवीएम) और कार की छत की रेलिंग पर भी ब्लैक कलर किया गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"