महाराणा प्रताप की जयंती पर संगोष्ठी आयोजित गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल में

० योगेश भट्ट ० 
देहरादून - महाराणा प्रताप की 
संगोष्ठी आयोजित गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल में महाराणा प्रताप जयंती पर संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य बलवंत सिंह राणा की अध्यक्षता में संगोष्ठी आयोजित की गई कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत मंच के प्रदेश महामंत्री विपुल गुप्ता ने किया मुख्य वक्ता प्रांत बौद्धिक प्रमुख कलीराम भट्ट ने सभी को संबोधित करते हुए कहा महाराणा प्रताप ने मुगलों के बार-बार हुए हमलों से मेवाड़ की रक्षा की।
उन्‍होंने अपनी आन बान और शान के लिए कभी समझौता नहीं किया। व‍िपरीत परिस्थिति में भी कभी हार नहीं मानी कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला कारवाह संदीप महावर ने कहा की यही वजह है क‍ि महाराणा प्रताप की वीरता के आगे किसी की भी आका ताई की कहानी ट‍िकती नहीं है महाराणा प्रताप ने मुगलों के बार-बार हुए हमलों से मेवाड़ की रक्षा की। उन्‍होंने अपनी आन, बान और शान के लिए कभी समझौता नहीं किया। विपरीत से व‍िपरीत परिस्थिति ही क्यों ना, कभी हार नहीं मानी।
मंच के प्रदेश संयोजक संगठन मंत्री आशीष वाजपेयी ने बताया कि मंच का उद्देश्य वीर महापुरुषों के जीवन से आने वाली युवा पीढ़ी प्रेरणा ले व राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें मंच लगातार स्कूल कॉलेज संगोष्ठियों के माध्यम से युवा प्रकोष्ठ शाखाओं का विस्तार कर रहा है इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री विपुल गुप्ता गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के 

प्रधानाचार्य बलवंत सिंह राणा जिला कारवाह संदीप महावर मंच के जिला अध्यक्ष अरुण सक्सेना जिला महामंत्री युवा प्रकोष्ठ आर्यन सिंघल जिला उपाध्यक्ष सुंदरलाल वर्मा आलोक त्यागी शोभा राय प्रवीण चौहान अनिता सैनी आरती शर्मा तपस्या टंडन सिखा नेगी सीमा नेगी वं सैकड़ो की संख्या में छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

डंडिया जी की कलम में है सच को सच कहने की हिम्मत : कटारिया

वाणी का डिक्टेटर – कबीर