युवा शक्ति जितनी मज़बूत होगी, देश उतना ही विकास करेगा : कर्नल राज्यवर्धन

० आशा पटेल ० 
नई दिल्ली। राजस्थान सरकार में मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने दक्षिणी दिल्ली से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी के साथ मेला ग्राउंड, पालम, दिल्ली में आयोजित युवा मोर्चा सम्मेलन में सहभाग किया। कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, हमारे देश के युवा देश के उज्ज्वल भविष्य के आधार हैं, इसलिए मोदी सरकार युवाओं के हर सपने को साकार कर रही है। सभी वर्गों के लिए केंद्र सरकार द्वारा कार्यान्वित अनेकों योजनाओं से लाभान्वित महिला, किसान, युवा, वरिष्ठ नागरिक सभी सशक्त और अधिक मजबूत हुए है।
कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, युवाओं के सशक्तीकरण को मोदी सरकार ने सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। बीते 10 वर्ष में मोदी सरकार की नीतियों का यह परिणाम है कि भारत की अर्थव्यवस्था अब विश्व के शीर्ष पांच अर्थव्यवस्थाओं में है, भारत के विकास ने युवाओं के प्रगति के लिए अनेक अवसरों के द्वार खोले हैं।
 राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, युवा शक्ति जितनी ज्यादा मजबूत होगी, देश उतना ज्यादा विकास करेगा। 

भविष्य की आधुनिक जरूरतों को देखते हुए देश में आधुनिक राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की गई। मोदी सरकार युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए मिशन मोड में काम कर रही है।  आज, भारत उभरते अवसरों का लाभ उठाने के लिए अपने युवाओं को कौशल और शिक्षा, दोनों विधाओं में समर्थ कर रहा है। युवाओं के लिए रोजगार सृजन के अवसर प्रदान करना राष्ट्र निर्माण प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

पीआईबी,सीबीसी व बीआईएस ने मनाया महिला दिवस

कंपनी सचिव संस्थान के जयपुर चैप्टर ने की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी

स्त्री रोग निदान हेतु मल्टी स्पेशियलिटी सृष्टि हॉस्पीटल का हुआ उद्घाटन