पद्मश्री रामगोपाल विजयवर्गीय म्यूजियम में कला कैंप शुरू

० आशा पटेल ० 
बुधवार 1 आमेर रोड, जलमहल के नजदीक स्थित राम गोपाल विजयवर्गीय आर्टगैलरी और संग्रहालय में  कलाकारों का आर्टशिविर आरंभ हुआ। कैंप का उदघाटन साहित्यकार और समाजसेवी कविता मुखर ने किया। डिवाइन सोल फाउंडेशन तथा कथाबिंब पत्रिका की संयुक्त संपादक श्रीमती मुखर ने विजयवर्गीय के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर के कार्यक्रम की शुरूआत की। इस अवसर पर म्यूजियम के समन्वयक निदेशक प्रबोध कुमार गोविल भी उपस्थित थे। 
 कविता मुखर ने कहा कि कला की अपनी एक अलग दुनिया है जिसमें चारों ओर की दुनिया से कहीं ज्यादा सुकून है। इस जीवंत माहौल में ये युवा अपने सपनों के साथ आगे बढ़ रहे हैं, ये देखना सुखद है। मुखर ने कहा कि वे स्वयं भी एक प्रतिष्ठित कलाकार परिवार से आती हैं। गोविल ने कहा कि राम गोपाल युवा चित्रकारों की आत्मनिर्भरता का जो सपना देखते थे उसे यहाँ चरितार्थ करने का प्रयास किया जा रहा है।
इस शिविर में राजस्थान कॉलेज ऑफ आर्ट्स, राजस्थान विश्व विद्यालय तथा अन्य कॉलेजों के अलावा विभिन्न फ्रीलांस कला कार भी भाग ले रहे हैं। चार दिन चलने वाले इस कैंप में 4 मई को समापन व पुरस्कार वितरण होगा। इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल विजयवर्गीय भी उपस्थित रहेंगे। पचास से अधिक कलाकारों के इस शिविर में रियलिस्टिक आर्ट तथा मिनियेचर पर चित्र बनाए जा रहे हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

पीआईबी,सीबीसी व बीआईएस ने मनाया महिला दिवस

कंपनी सचिव संस्थान के जयपुर चैप्टर ने की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी

स्त्री रोग निदान हेतु मल्टी स्पेशियलिटी सृष्टि हॉस्पीटल का हुआ उद्घाटन