अग्रवाल समाज के चुनाव रचेगा कीर्तिमान - राजू मंगोड़ीवाला

० आशा पटेल ० 
जयपुर। श्री अग्रवाल समाज समिति के त्रिवार्षिक चुनाव 19 मई को होने जा रहे हैं। इन चुनावों के लिए चुनाव अधिकारी राजू मंगोड़ीवाला के नेतृत्व में चुनाव कमेटी का गठन किया गया है। इसमें सीए विजय कुमार गोयल, विष्णु सांवडिया, रमेश कुमार नारनोली, राजकुमार तालुका और अजय कुमार अग्रवाल शामिल हैं। श्री अग्रसेन सभागार में चुनाव समिति ने विशेष बैठक बुलाई। इसमें सभी 183 प्रत्याशियों को चुनाव प्रक्रिया और व्यवस्था की जानकारी दी गई।
चुनाव अधिकारी राजू मंगोड़ीवाला ने बताया कि यह चुनाव इस बार नए कीर्तिमान बनाने वाला है। हमारा प्रयास है कि सभी 40 हज़ार सदस्य इसमें मतदान करें। इसके लिए चुनाव समिति ने सभी तरह के इंतजाम किए हैं, ताकि चुनाव पूरी तरह पारदर्शी, निर्विवाद हों। उन्होनें बताया कि मतदाताओं को मतदान स्थल पर अपना परिचय पत्र दिखाने पर पर्ची मिलेगी। जिसे 3 जगह स्कैन किया जाएगा। इससे बोगस मतदान की संभावना शून्य हो जाएगी।

सीए विजय गोयल ने कहा कि व्यवस्था की दृष्‍टि से यह चुनाव सभी समाजों के लिए एक उदाहरण साबित होगा। मतदान और मतगणना प्रक्रिया महावीर स्कूल में सम्‍पन्‍न होगी। बुजुर्गों या बीमार मतदाता को कतार में नहीं लगाना पड़ेगा, उन्हें तुरंत मतदान की अलग से व्यवस्था की गई है।
 विष्णु सांवडिया ने कहा कि हमारा प्रयास है कि श्री अग्रवाल समाज समिति के चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान हो । 19 मई को मतदान सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगा। शाम 7 बजे तक जो भी वोटर मतदान परिसर में प्रवेश कर जाएगा, उसे मतदान कराया जाएगा। 
 
 राजकुमार तालुका ने बताया कि समाज के मतदाताओं के साथ प्रत्याशियों और उनके समर्थकों को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए सभी इंतजाम किए गए हैं। एम्‍बूलेंस के साथ 10 डॉक्टर्स की टीम मेडिकल स्‍टाफ के साथ मौजूद रहेगी। अजय अग्रवाल ने बताया कि पारदर्शिता से चुनाव सम्‍पन्‍न हों इसके लिए पूरे मतदान और मतगणना परिसर पर सीसीटीवी कैमरों की नजर रहेगी। इसके साथ पुलिस प्रशासन का भी पूरा सहयोग लिया जाएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

वाणी का डिक्टेटर – कबीर