बैंकों में भर्ती,निजीकरण व पेंशन पर होगा देशव्यापी बैंक आंदोलन व हड़ताल
० आशा पटेल ०
जयपुर , ऑल इण्डिया बैंक एम्पलाईज एसोसिएशन की राष्ट्रीय जनरल कौंसिल की बैठक केरल की राजधानी कोच्चि शहर में आयोजित की गई , राजस्थान प्रदेश बैंक एम्पलाईज यूनियन के उप महासचिव बैंक कर्मचारी नेता सूरज भान सिंह आमेरा ने बताया कि बैठक में देश के सभी राज्यो से कॉमर्शियल , सहकारी ,ग्रामीण व निजी बैंकों से चुनिंदा 325 बैंककर्मी नेता , युवा व महिला प्रतिनिधियों ने भाग लिया , राजस्थान प्रदेश बैंक एम्पलाईज यूनियन से आर जी शर्मा , महेश शर्मा , सूरज भान सिंह आमेरा , रवि वर्मा , जयन्त परिहार , रवीदीप चतुर्वेदी , नरपत गहलोत , ललित गुप्ता व मेघा मलिक ने भाग लिया ।
जयपुर , ऑल इण्डिया बैंक एम्पलाईज एसोसिएशन की राष्ट्रीय जनरल कौंसिल की बैठक केरल की राजधानी कोच्चि शहर में आयोजित की गई , राजस्थान प्रदेश बैंक एम्पलाईज यूनियन के उप महासचिव बैंक कर्मचारी नेता सूरज भान सिंह आमेरा ने बताया कि बैठक में देश के सभी राज्यो से कॉमर्शियल , सहकारी ,ग्रामीण व निजी बैंकों से चुनिंदा 325 बैंककर्मी नेता , युवा व महिला प्रतिनिधियों ने भाग लिया , राजस्थान प्रदेश बैंक एम्पलाईज यूनियन से आर जी शर्मा , महेश शर्मा , सूरज भान सिंह आमेरा , रवि वर्मा , जयन्त परिहार , रवीदीप चतुर्वेदी , नरपत गहलोत , ललित गुप्ता व मेघा मलिक ने भाग लिया ।
बैंककर्मी नेता आमेरा ने बताया कि एआईबीईए के राष्ट्रीय महासचिव सीएच वेंकटचलम ने बैठक में बैंकिंग सैक्टर की स्थिति , हालात , सरकार की रीति नीति व बैठक एजेंडा पर विस्तार से संबोधित किया गया जिस पर देश भर से आए प्रतिनिधियों द्वारा चर्चा की गई । आमेरा ने बताया कि एआईबीईए की राष्ट्रीय बैठक में दो दिन की गंभीर चर्चा के बाद ग्रामीण व सहकारी बैंकों में लंबित द्वि -पक्षिय वेतन समझौता लागू करने , 2लाख रिक्त पड़े पदों पर सभी बैंकों में भर्ती करने ,
बैंक निजीकरण का विरोध क़ायम रखने , सहकारी बैंकों में 2 टियर बैंकिंग व्यवस्था लागू करने , सहकारी बैंकों को पुनर्पूंजीकरण सहायता जारी करने , सहकारी बैंकों में ओपीएस पेंशन लागू करने , सहकारी बैंकों को आर्थिक सक्षम बनाने व अनावश्यक राजनीतिक हस्तक्षेप बंद करने , ग्रामीण बैंकों को स्पॉन्सर बैंक में मिलाने , बैंकों में एजेंसी से लिए अस्थायी कर्मचारी , बीसी , डेली डिपॉजिटर , गार्ड को नियमित कर समुचित वेतनमान व सेवा सुरक्षा देने ,
नैनीताल बैंक को बीओबी में मिलाने व सभी निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण करने ,ट्रेड यूनियन अधिकारों पर हो रहे हमले का विरोध के लिए प्रस्ताव पारित किये गये । आमेरा ने बताया कि सभी बैंकों में लंबे समय से रिक्त पड़े हुए पदो पर भर्ती करने के लिए व सरकार की बैंक निजीकरण की रीति नीति पर लोक सभा चुनाव बाद देशव्यापी बैंक आंदोलन व हड़ताल का निर्णय किया गया ।
टिप्पणियाँ