जाट बिरादरी से आह्वान समाज के महापुरुषों के इतिहास से जागरूक किया जाना चाहिए

० योगेश भट्ट ० 
नयी दिल्ली - पँवार खाप सम्मेलन (शाहपुर जाट) दिल्ली 
पँवार खाप द्वारा आयोजित महाराजा जगदेव पँवार जी के जन्मदिवस समारोह दिल्ली देहात में उपस्थित होकर क़ौम के महामना को याद किया व जाट बिरादरी से आह्वान किया कि समाज के महापुरुषों की जयंती व पुण्यतिथि बड़े स्तर पर मना कर इतिहास के प्रति लोगों को जागरूक किया जाना चाहिए जिससे अपने गौरवशाली इतिहास के बारे में जानकारी हो।

 पँवार खाप के प्रबुद्ध व बुद्धिजीवी लोगों की बड़ी तादाद में उपस्थित रहीं व सम्पूर्ण भारतवर्ष से पधारी पँवार खाप व भाईचारे का समागम जाट क़ौम को मज़बूती देने की सार्थक पहल सराहनीय है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"