ग्राम जगधार देवप्रयाग में वृद्ध जनों का ब्लड प्रेशर एवं शुगर की जांच की गयी

० योगेश भट्ट ० 
टिहरी गढ़वाल-टीम सार्वभौमिक सोशल,कल्चरल, एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा ग्राम जगधार देवप्रयाग ब्लाक टिहरी गढ़वाल में बुजुर्ग एवं महिलाओं के वेल बिईंग के लिए चिरतारुण्य परियोजना पर काम करते हुए , सभी वृद्ध जनों का ब्लड प्रेशर एवं शुगर की जांच की गयी,उनके जोड़ों,कमर , घुटनों व शारीरिक कार्य क्षमता को बनाए रखने के गुर दिये गए, महिलाओं को ब्यक्तिगत स्वच्छता के विषय को लेकर वर्कशॉप की गई व सैनिटरी पैड वितरित किए गये।

साथ ही एक वालिंटियर को प्रशिक्षण दिया गया व सम्पूर्ण किट भेंट की गई। भविष्य में शूगर व ब्लड प्रेशर से ग्रसित बुजुर्गों की नियमित जांच, डाक्टरी सलाह,सार्वभौमिक की कोर मुफ्त मुहैया कराई जायेगी। ग्राम सभा जगधार के प्रधान व ग्राम वासियों का सहयोग के लिए धन्यवाद करते हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"

साहू फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही राजस्थानी फिल्म "बेटी है वरदान" का मुहूर्त

गांधी जी का भारतीय साहित्य पर प्रभाव "

पीआईबी,सीबीसी व बीआईएस ने मनाया महिला दिवस

कंपनी सचिव संस्थान के जयपुर चैप्टर ने की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संगोष्ठी