सैकड़ो लोगों ने सहीराम को विजय बनाने का लिया संकल्प

० योगेश भट्ट ० 
नई दिल्ली। पालम विधानसभा, स्थित द्वारका सेक्टर सात के अंबेडकर भवन में इंडिया गठबंधन के लोकसभा प्रत्याशी सही राम पहलवान के समर्थन में उनके पुत्र विक्रम ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरान क्षेत्रीय नागरिकों, गांवों के प्रधानों तथा संस्थाओं के प्रमुखों ने सही राम पहलवान के समर्थन में अपना मत देने की घोषणा की और सभी से निवेदन किया की सही राम पहलवान को भारी मतों से विजयी बनाए जिससे क्षेत्र एवम देश का विकास हो
पालम गांव 360 जुलाए समाज के प्रधान राम सिंह, वाल्मीकि समाज के प्रधान नरेश कुमार, अंबेडकर भवन के प्रधान कृष्ण कुमार ने इंडिया गठबंधन के सांसद प्रत्याशी सही राम पहलवान के प्रतिनिधि सुपुत्र विक्रम  का स्वागत पगड़ी पहना कर किया और कहा कि यह जीत की पगड़ी पालम विधानसभा की तरफ से है।
समाजसेवी, पालम गांव निवासी, फेडरेशन ऑफ साउथ एंड वेस्ट डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर फोरम के चेयरमैन एवम राष्ट्रीय युवा चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणबीर सिंह सोलंकी ने कहा कि सही राम को नोटो से नहीं वोटों से तोलकर पालम की जनता संसद भेजेगी। 

उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव देश के संविधान तथा लोकतंत्र को बचाने के लिए समर्पित है। उन्होंने लोगों से अपील की कि इसीलिए एकजुट होकर इंडिया गठबंधन को ही अपना अमूल्य मत प्रदान करें।
फैडरेशन के सचिव महेश मिश्रा, बिजवासन से फेडरेशन के अध्यक्ष रवींद्र सोलंकी एवम सभा में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों - विष्णु पंडित, दिलबाग, ओमवीर सोलंकी, रमेश खटाना युवा साथी मोंटी भाई, अमित गौड़, रामकिशन, बिशन सिंह महासचिव, अंबेडकर महासभा एवम क्षेत्र की महिलाओं, युवा एवम वरिष्ठ नागरिकों ने प्रण लिया है कि सहीराम पहलवान को जितना है लोकतंत्र बचाना है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

"मुंशी प्रेमचंद के कथा -साहित्य का नारी -विमर्श"