फोर्टी महिला विंग की डा अलका गौड़ अध्यक्ष व ललिता कुच्छल सेक्रेट्री बनी

० आशा पटेल ० 
जयपुर। फोर्टी महिला विंग की 2024-25 की नई कार्यकारिणी का सर्व सम्मति से गठन हुआ । फोर्टी के संरक्षक सूरजाराम मील , अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल , आई सी अग्रवाल व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से डॉ अल्का गौड़ को निर्विरोध फोर्टी वूमेन विंग का प्रेसिडेंट चुना गया है । फोर्टी वूमेन विंग प्रेसिडेंट डॉ अल्का गौड़ पेशे से एक डेंटिस्ट है और खुद भी एक महिला उद्यमी है । इस अवसर पर डा अलका गौड़ ने अपने नए पद को लेकर महिला उद्यमियों के लिए उनकी क्या योजनाएं हैं यह उन्होंने अपनी नई एग्जीक्यूटिव कमिटी से साझा की । 

इस अवसर पर ललिता कुच्चल को महिला विंग का सेक्रेटरी मनोनित किया गया । नंदिता शेखावत को वाइस प्रेसिडेंट मनोनित किया गया। साक्षी आहूजा को ज्वाइंट सेक्रेटरी का पद दिया गया है । इनके अतिरिक्त 14 महिला उद्यमियों को एग्जीक्यूटिव कमिटी का पदभार दिया गया। अब डा अलका गौड़ के नेतृत्व में महिला उधमियों के विकास को लेकर नई योजनाओं पर तेज़ी से काम होगें और नया इतिहास रचा जायेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उर्दू अकादमी दिल्ली के उर्दू साक्षरता केंद्रों की बहाली के लिए आभार

राजा बहिरवाणी बने सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया दुबई चैप्टर के अध्यक्ष

स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथी व योगा कॉलेजों के दीक्षांत में मिली डिग्रियां

जेजेएस महाकुम्भ का मंत्री राज्यवर्धन ने किया शुभारंभ